मानसिकता बिगड़ने के कारण लोग बेटियों को मार रहे हैं : मनोज
बक्सर : बेटी बचाओ आंदोलन के तहत सिविल सर्जन कार्यालय में परिस्कार संस्था के सौजन्य से सिविल सर्जन की अध्यक्षता में पीसीपी एमडीटी सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में बेटियों की घटती संख्या पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा पहल की योजना पर अमल करने के प्रति विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया. सबसे […]
बक्सर : बेटी बचाओ आंदोलन के तहत सिविल सर्जन कार्यालय में परिस्कार संस्था के सौजन्य से सिविल सर्जन की अध्यक्षता में पीसीपी एमडीटी सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में बेटियों की घटती संख्या पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा पहल की योजना पर अमल करने के प्रति विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया. सबसे पहले भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर भी निगरानी रखने पर भी विचार किया गया.
सिविल सर्जन डॉ बीके सिंह ने बताया कि बेटियों की संख्या में लगातार हो रही कमी के कारण चिंताजनक स्थिति बनती जा रही है. अल्ट्रासाउंड के केंद्रों पर निगरानी और कार्रवाई को गंभीरता से लिया जायेगा.वहीं,बेटी बचाओ आंदोलन से जुड़े परिस्कार संस्था के मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों की मानसिकता बिगड़ गयी है, जिसके कारण लोग बेटियों से ज्यादा बेटों की चाहत रखते हैं.बैठक में डॉ डीएन पांडेय, पीपी नंद गोपाल जी, विनोद सिंह, डीपीआरओ कुमारी अनुपम सिंह तथा डॉ नमिता सिंह आदि ने भी सुझाव दिये.