रात्रि पहर बरात से घर वापस लौट रहे थे दोनों युवक
पेड़ से टकरायी बाइक, दो की मौत स्थानीय प्रशासन ने सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया और लोगों की जीवन की रक्षा के लिए कई तरह की जानकारियां दी, लेकिन मौजूदा समय में देखा जाये, तो पुराना भोजपुर नावानगर के स्टेट हाइवे पथ पर बेलगाम तेज रफ्तार के कारण किसी ने बेटा खोया, तो किसी ने पति. […]
पेड़ से टकरायी बाइक, दो की मौत
स्थानीय प्रशासन ने सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया और लोगों की जीवन की रक्षा के लिए कई तरह की जानकारियां दी, लेकिन मौजूदा समय में देखा जाये, तो पुराना भोजपुर नावानगर के स्टेट हाइवे पथ पर बेलगाम तेज रफ्तार के कारण किसी ने बेटा खोया, तो किसी ने पति. सोमवार की रात भोजपुर के मिशन स्कूल के समीप बाइक के पेड़ से टकराने से दो युवकों की मौत मौके पर ही हो गयी़ दोनों युवक बक्सर के अहिरौली से बरात में शामिल होकर डुमरांव घर वापस लौट रहे थे़
डुमरांव : सोमवार की देर रात पुराना भोजपुर के मिशन स्कूल के समीप एक असंतुलित बाइक पेड़ से टकरा गयी और मौके पर ही सवार दो युवकों की मौत हो गयी़ दोनों युवक बक्सर के अहिरौली से बरात में शामिल होकर रात्रि करीब 11़ 30 में घर वापस लौट रहे थे. एक मृतक डुमरांव के अपकारी गली निवासी कन्हैया खरवार के 25 वर्षीय पुत्र सरोज खरवार बताया जाता है़
जबकि दूसरे युवक की पहचान चरमोटिया इनार निवासी मोहम्मद अकबर के 18 वर्षीय पुत्र अनवर अली के रूप में की गयी. दोनों युवक दोस्त थे और एक ही बाइक से घर वापस आ रहे थे़ हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की जेब से मिले मोबाइल के जरिये परिजनों को सूचना दी़ जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों में हाहाकार मच गया़ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है़