विरोध. जदयू ने संगठन का किया विस्तार
आम बजट मध्यम वर्गीय परिवार के खिलाफ चार उपाध्यक्ष, पांच महासचिव, दो प्रवक्ता, चार संगठन सचिव और एक कोषाध्यक्ष समेत 34 सदस्यों की कार्यकारिणी बनी बक्सर : बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड द्वारा बक्सर जिले के सांगठनिक पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी गयी है, जिसमें चार उपाध्यक्ष, पांच महासचिव, दो प्रवक्ता, एक कोषाध्यक्ष, चार […]
आम बजट मध्यम वर्गीय परिवार के खिलाफ
चार उपाध्यक्ष, पांच महासचिव, दो प्रवक्ता, चार संगठन सचिव और एक कोषाध्यक्ष समेत 34 सदस्यों की कार्यकारिणी बनी
बक्सर : बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड द्वारा बक्सर जिले के सांगठनिक पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी गयी है, जिसमें चार उपाध्यक्ष, पांच महासचिव, दो प्रवक्ता, एक कोषाध्यक्ष, चार संगठन सचिव और 34 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये हैं. सभी सदस्यों की बैठक पांच मार्च को बाइपास रोड स्थित कार्यालय में होगी.
यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष राम व्यास सिंह कुशवाहा ने संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को बताया कि संगठन को प्रखंड और पंचायत स्तर पर मजबूत किया जायेगा. पंचायत चुनाव के बाद प्रखंडों के अध्यक्ष मनोनीत किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि आम बजट मध्यम वर्गीय परिवार के खिलाफ है और विशेष पैकेज देने की बात जो प्रधानमंत्री ने की थी, वह कहीं पर बजट में नहीं दिख रहा है. नये सूची में जिला उपाध्यक्ष कमला यादव, मोहन चौधरी, हरेंद्र सिंह, वीर सिंह बनाये गये हैं.
जबकि जिला महासचिव गुरु दयाल सिंह कुशवाहा, नथुनी खरवार, राजकुमार निषाद, धरमशीला देवी और मो.हारुन खां बने हैं. जबकि कोषाध्यक्ष पंकज मानसिंहका और जिला प्रवक्ता जनार्दन सिंह तथा संजय कुमार सिंह बनाये गये हैं. सिद्धनाथ सिंह यादव, अजय सिंह कुशवाहा, विनोद कुमार चौबे और शेषनाथ सिंह संगठन सचिव बनाये गये हैं. संवाददाता सम्मेलन में पूर्व जिलाध्यक्ष राज नारायण पांडेय, पूर्व प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार सिंह भी शामिल थे.