चौसा में पहले दिन 82 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
चौसा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, 2016 के तहत चौसा प्रखंड में 24 अप्रैल को होनेवाले दूसरे चरण में मतदान को लेकर नामांकन प्रपत्र भरने के पहले दिन 82 अभ्यिर्थयों ने नामांकन का परचा भरा. प्रखंड कार्यालय पर विभिन्न पदों के लिए नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की दिन भर भीड़ लगी रही. प्रखंड निर्वाची […]
चौसा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, 2016 के तहत चौसा प्रखंड में 24 अप्रैल को होनेवाले दूसरे चरण में मतदान को लेकर नामांकन प्रपत्र भरने के पहले दिन 82 अभ्यिर्थयों ने नामांकन का परचा भरा. प्रखंड कार्यालय पर विभिन्न पदों के लिए नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की दिन भर भीड़ लगी रही. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड की दस पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए नामांकन के पहले दिन शनिवार को 82 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
मुखिया पद के लिए सात पुरुष व सत्रह महिलाओं ने नामांकन का परचा दाखिल किया. जबकि सरपंच पद के लिए तीन पुरुष व पांच महिलाओं ने नामांकन पत्र भरा.वहीं, बीबीसी पद के लिए छह पुरुष व चार महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके अलावे ग्राम पंचायत सदस्य के रूप में नामांकन के पहले दिन 23 पुरुष व 12 महिलाओं ने नामजद का परचा भरा .जबकि पंच पद के लिए चार पुरुष व एक महिला ने नामांकन पत्र दाखिल किया.