करीब नौ हजार परीक्षार्थी हुए शामिल
Advertisement
कार्यपालक सहायकों की तीन केंद्रों पर हुई परीक्षा
करीब नौ हजार परीक्षार्थी हुए शामिल बक्सर : बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के निर्देशानुसार शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर कार्यपालक सहायकों का पैनल निर्माण करने के लिए बेरोजगारों की लिखित परीक्षा ली गयी. परीक्षा में करीब 9000 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसके लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये थे और दो पालियों में परीक्षा […]
बक्सर : बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के निर्देशानुसार शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर कार्यपालक सहायकों का पैनल निर्माण करने के लिए बेरोजगारों की लिखित परीक्षा ली गयी. परीक्षा में करीब 9000 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसके लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये थे और दो पालियों में परीक्षा ली गयी. एमपी हाइस्कूल, एमवी कॉलेज और बीबी हाइस्कूल में परीक्षा ली गयी. दो पालियों में परीक्षा ली गयी, जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और कंप्यूटर के प्रारंभिक ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे गये थे. डेढ़ घंटे की हुई परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी के सफल होने के बाद उनकी दक्षता परीक्षा 19 मार्च से 21 मार्च तक ली जायेगी.
जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संचालन को लेकर दौरे किये और वीक्षकों तथा केंद्राधीक्षकों को भी दिशा निर्देश जारी किये.ज्ञात हो कि यह परीक्षा पूर्व में ली जानी थी, मगर पुराने पैनल के सफल अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा का विरोध किये जाने और फिर पुराने पैनल से लोगों को लिये जाने को लेकर चल रहे आंदोलनों के बाद पूर्व की परीक्षा नहीं ली जा सकी. बाद में पूर्व चयनित और सफल बेरोजगारों ने पैनल से नियुक्ति कराने को लेकर उच्च न्यायालय में मामला दायर कर इस परीक्षा का विरोध किया है और पुराने पैनल से ही नियुक्ति की फरियाद न्यायालय से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement