सड़क पर बह रहा है नाले का पानी,हो रही परेशानी
डुमरांव़ : स्टेट हाइवे कड़वी मोड़ से बड़ा बाग को जानेवाली मुख्य सड़क पर नाले का पानी बहने से आवागमन में राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ इस मार्ग से दोपहिया वाहनचालक सहित मुहल्ले के लोग विवश होकर जलजमाव से किसी तरह गुजरते है़ मुहल्ले के बच्चों को स्कूल के साथ-साथ […]
डुमरांव़ : स्टेट हाइवे कड़वी मोड़ से बड़ा बाग को जानेवाली मुख्य सड़क पर नाले का पानी बहने से आवागमन में राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ इस मार्ग से दोपहिया वाहनचालक सहित मुहल्ले के लोग विवश होकर जलजमाव से किसी तरह गुजरते है़ मुहल्ले के बच्चों को स्कूल के साथ-साथ कई चिकित्सकों के निजी क्लिनिक भी मौजूद है़
सबसे खास बात यह है कि इस मुहल्ले में जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह व राज परिवार का मुख्य कार्यालय व आवास है़ मुहल्ले के मुख्य सड़क होने के बावजूद नगर पर्षद प्रशासन इस जलजमाव से निजात को लेकर पहल करना मुनासिब नहीं समझता, जिससे मुहल्लावासी जलजमाव से गुजरते वक्त नप कोसते नजर आते हैं. जलजमाव का मुख्य का कारण नाली का अभाव है़
मुहल्ले के अखिलेश्वर सिंह, पंकज, उमेश कुमार, रवि रंजन, डॉ श्रुति प्रकाश, डॉ चंद्रमणी विमल कहते हैं कि नप प्रशासन पिछले वर्ष सड़क का पीसीसी निर्माण कराया गया था, लेकिन सड़क के दोनों किनारे नालियों का निर्माण नहीं कराया गया, जिससे घरों का पानी सीधे तौर पर सड़कों पर बह रहा है़ इस गंदे पानी के बहाव से सड़क पर जलजमाव हो गया है.