10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम दिन बक्सर प्रखंड में 397 लोगों ने किया नामांकन

बक्सर : जिला पर्षद के चुनाव को लेकर बक्सर अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को गहमागहमी बनी रही. वहीं, बक्सर प्रखंड कार्यालय में नामांकन के अंतिम दिन भारी भीड़ उमड़ी. मुखिया पद के लिए 31 उम्मीदवारों, बीडीसी के लिए 30 उम्मीदवारों ने, सरपंच के लिए 15 उम्मीदवारों ने, वार्ड सदस्य के रूप में 200 उम्मीदवारों ने […]

बक्सर : जिला पर्षद के चुनाव को लेकर बक्सर अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को गहमागहमी बनी रही. वहीं, बक्सर प्रखंड कार्यालय में नामांकन के अंतिम दिन भारी भीड़ उमड़ी. मुखिया पद के लिए 31 उम्मीदवारों, बीडीसी के लिए 30 उम्मीदवारों ने, सरपंच के लिए 15 उम्मीदवारों ने, वार्ड सदस्य के रूप में 200 उम्मीदवारों ने और पंच पद के लिए 121 उम्मीदवारों ने नामजदगी के परचा अंतिम दिन भरे. अंतिम दिन 397 उम्मीदवारों ने अपने-अपने पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये.

मुखिया पद के लिए कुल 244 लोगों ने परचे भरे, जिसमें 127 पुरुष और 117 महिलाएं रहीं. वहीं, बीडीसी के लिए कुल 174 लोगों ने नामांकन किया, जिसमें 71 पुरुषों और 103 महिलाएं शामिल हैं.सरपंच के लिए कुल 78 उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं, जिसमें 50 पुरुष और 28 महिलाएं हैं. वार्ड सदस्य के रूप में कुल 564 लोगों ने परचा भरा, जिसमें 264 पुरुष और 300 महिलाएं शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें