कामगार मजदूरों ने निकाला प्रतिरोध मार्च
12 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा बक्सर : बक्सर जिला निर्माण कामगार यूनियन द्वारा प्रतिरोध मार्च गुरुवार को निकाला गया जो किला मैदान से होते हुए जिलाधिकारी के कार्यालय तक गया और वहां मजदूरों ने एक सभा भी की. लाल झंडे के बीच मजदूरों ने अपनी बारह सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को […]
12 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
बक्सर : बक्सर जिला निर्माण कामगार यूनियन द्वारा प्रतिरोध मार्च गुरुवार को निकाला गया जो किला मैदान से होते हुए जिलाधिकारी के कार्यालय तक गया और वहां मजदूरों ने एक सभा भी की. लाल झंडे के बीच मजदूरों ने अपनी बारह सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें 15 हजार रुपये न्यूनतम मजदूरी देने, ठेका मजदूरी प्रथा बंद करने तथा सभी मजदूरों को समान काम और समान वेतन देने, सभी को पेंशन देने, श्रम कानूनों का मजदूर विरोधी संसाधन बंद करने, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए सामाजिक सुरक्षा देने,
सार्वजनिक क्षेत्रों का विनिवेश बंद करने तथा आंगनबाड़ी, आशा, मध्याह्न भोजन तथा अन्य कार्यों में लगे मजदूरों को नियमित करने तथा भूमि अधिग्रहण विधेयक वापस लेने आदि की मांगें शामिल हैं. कामगार यूनियन के प्रतिरोध मार्च में मो. सब्बीर साह, श्री किशुन सिंह, शशि कुमार रावत, भरत राम, मो. हासिम शाह, रीमा देवी, ललन प्रसाद, कमल कुमार, सोना लाल, धर्मशीला देवी, गीता देवी, उमाशंकर सिंह, शैल देवी आदि शामिल हैं.