लिफ्टर ने रेलयात्रियों के 2.75 लाख रुपये उड़ाये

झाझा . जसीडीह-किऊल रेलखंड के बीच शनिवार रात अटैची लिफ्टर दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देकर रेल यात्रियों से कुल 2.75 रुपये नकद समेत कई कीमती सामान उड़ा लिये. घटना की प्राथमिकी जमालपुर एसआरपी के निर्देश पर झाझा रेल थाना में दर्ज करायी गयी है.जानकारी के अनुसार, 12333 अप विभूति एक्सप्रेस के शयनयान कोच एस-7 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2013 10:34 PM

झाझा . जसीडीह-किऊल रेलखंड के बीच शनिवार रात अटैची लिफ्टर दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देकर रेल यात्रियों से कुल 2.75 रुपये नकद समेत कई कीमती सामान उड़ा लिये. घटना की प्राथमिकी जमालपुर एसआरपी के निर्देश पर झाझा रेल थाना में दर्ज करायी गयी है.जानकारी के अनुसार, 12333 अप विभूति एक्सप्रेस के शयनयान कोच एस-7 में बक्सर जिला के भादा गांव के राणा प्रताप सिंह यात्र कर रहे थे. जब उनकी नींद झाझा स्टेशन पर खुली तो उनकी अटैची गायब थी. इसमें 2.60 लाख रुपये नगद के अलावा कीमती जेवरात व जरूरी कागजात थे. इस मामले में श्री सिंह ने पटना रेल पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. वहीं दूसरी ओर छपरा जिला के रिविलगंज थाना क्षेत्र के किताब दिघरा गांव के जयदेव राम 15028 डाउन मौर्य एक्सप्रेस के शयन कोच एस-1 में यात्र कर रहे थे. जब उनकी नींद खुली तो उनकी अटैची गायब थी. इसमें 15 हजार नकद व आवश्यक कागजात थे. पीड़ित यात्री द्वारा आसनसोल रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोनों मामले को जमालपुर एसआरपी के पास भेज दिया गया. एसआरपी जमालपुर ने झाझा रेल थाना को प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version