स्क्रूटनी के दौरान मुखिया व सरपंच का नामांकन वैध

चौसा : शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में मुखिया और सरपंच पदों के लिए दाखिल किये गये नामांकन प्रपत्राें की स्क्रूटनी में सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये.उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड की सभी दस पंचायतों में मुखिया और सरपंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 7:26 AM
चौसा : शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में मुखिया और सरपंच पदों के लिए दाखिल किये गये नामांकन प्रपत्राें की स्क्रूटनी में सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये.उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड की सभी दस पंचायतों में मुखिया और सरपंच पदों के लिए प्रत्याशियों द्वारा किया गया नामांकन दाखिल का सभी प्रपत्र की स्क्रूटनी के दौरान वैध पाया गया.
पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सदस्य व ग्राम कचहरी सदस्य पदों के लिए दाखिल किये गये नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी सोमवार को की जायेगी. सभी नामांकन प्रपत्रों की संविक्षा के बाद 16 मार्च की शाम चार बजे तक नाम वापसी करने की तिथि है और उसी दिन प्रत्याशियों को सिम्बल का आवंटन भी कर दिया जायेगा.
पंचायतवार नामांकन
चौसा प्रखंड में कुल दस सरपंच पद के लिए 59 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है, जिसमें डिहरी पंचायत में सरपंच पद के लिए छह, पलिया में तीन, रामपुर में नौ, जलीलपुर में दस, सिकरौल में छह, सरेंजा में तीन, बनारपुर में चार, चौसा में छह, चुन्नी में छह, पवनी में चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. तेरह बीडीसी पद के लिए 109 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया है.वहीं, पंचायत सदस्य पदों के लिए 191 महिला व 184 पुरुष तथा ग्राम कचहरी सदस्य पद के लिए 84 महिला व 73 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन किया.

Next Article

Exit mobile version