चौसा प्रखंड में स्क्रूटनी के दौरान छह प्रत्याशियों का नामांकन रद्द,दो की उम्र 21 से कम
चौसा : चौसा प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की हुई स्क्रूटनी के बाद छह प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 के तहत दूसरे चरण में चौसा प्रखंड में 28 अप्रैल को होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए डिहरी पंचायत के वार्ड संख्या एक में पंच पद का अतिपिछड़ा […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
March 16, 2016 4:17 AM
चौसा : चौसा प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की हुई स्क्रूटनी के बाद छह प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 के तहत दूसरे चरण में चौसा प्रखंड में 28 अप्रैल को होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए डिहरी पंचायत के वार्ड संख्या एक में पंच पद का अतिपिछड़ा आरक्षित सीट से अन्य पिछड़ा जाति के तपेश्वर सिंह के द्वारा दाखिल नामांकन रद्द कर दिया गया. वहीं,
जलीलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में पंच पद से मतदाता सूची में 21 वर्ष पूरा नहीं होने पर कामेश्वर सिंह का नामांकन रद्द कर दिया. जबकि सिकरौल पंचायत के वार्ड संख्या चार में पंच पद से उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरौल की रसोइया रानी देवी द्वारा दाखिल नामांकन भी रद्द कर दिया गया है तथा रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार में अनुसूचित जाति की आरक्षित पंच पद की सीट से अन्य पिछड़ा वर्ग के गुप्तानाथ कमकर का दाखिल नामांकन रद्द कर दिया गया.
सरेंजा पंचायत के वार्ड संख्या 13 में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पंचायत सदस्य सीट से अनुसूचित जन जाति के सियाराम गोड़ द्वारा दाखिल नामांकन रद्द कर दिया गया. इसके साथ रामपुर पंचायत में वार्ड संख्या 10 में पंचायत सदस्य की सीट से नामांकन दाखिल करनेवाले मुकेश कुमार गुप्ता का उम्र 21 वर्ष नहीं होने की वजह से नामांकन रद्द कर दिया गया.
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पंच पद के लिए 83 महिलाअों एवं 74 पुरुषों सहित कुल 157 लोगों द्वारा दाखिल नामांकन पत्रों में चार का नामांकन रद्द होने से पंच पद के लिए 153 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. वहीं, पंचायत सदस्य पद के लिए 191 महिला व 184 पुरुष कूल 375 प्रत्याशियों द्वारा दाखिल नामांकन पत्रों में दो लोगों का नामांकन रद्द हो जाने के बाद पंचायत सदस्य पद के लिए 373 प्रत्याशी मैदान में हैं. गौरतलब हो कि चौसा प्रखंड की दस पंचायतों में पंच सदस्य व वार्ड सदस्य के लिए 134-134 पद है़
मुखिया पद के 14 उम्मीदवारों सहित कुल 44 ने किया नामांकन
चक्की़ पंचायत चुनाव के लिये प्रखंड मुख्यालय पर हो रहे नामांकन के तीसरे दिन मुखिया पद के 14 नामांकन सहित कुल 44 लोगों ने भिन्न-भिन्न पदों के लिये नामांकन दाखिल किया़ मुखिया पद के लिये चक्की पंचायत से धनंजय यादव, शेषनाथ चौधरी, संजु देवी, नंद बिहारी सिंह, दीपु कुमार सिंह ने नामांकन किया़ जवहीं दियर पंचायत से ममता देवी, शीला देवी, चंदा से अजीत राय,
संजय तिवारी तथा अरक पंचायत से रेनु देवी, आभा देवी, सुनीता देवी ने परचा दाखिल किया़ बीडीसी पद के लिये भी कुल 12 लोगों ने नामांकन किया, जिनमें चक्की पश्चिमी से हरेकृष्ण पाल, विशंभर हजाम, रामाशंकर प्रसाद, चक्की पूर्वी संजय सिंह, रामाशीष यादव, रामाशिष राम, श्रीराम बिंद, वीरेंद्र यादव, भरत राम, जवहीं दियर से सिद्घनाथ चौधरी, चंदा से किरण देवी, अरक से जवाहर पासवान ने नामांकन किया़ सरपंच पद सहित पंच व वार्ड पदाें के लिये कुल 18 लोगों ने नामांकन किया़