केसठ में 29 से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया

46 मतदान केंद्रों पर 23 हजार 817 मतदाता करेंगे मतदान नामांकन के लिए पदवार बनाये जायेंगे पांच काउंटर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की रहेगी तैनाती केसठ : स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में 29 मार्च से 4 अप्रैल तक नामांकन किये जायेंगे. चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 4:46 AM

46 मतदान केंद्रों पर 23 हजार 817 मतदाता करेंगे मतदान

नामांकन के लिए पदवार बनाये जायेंगे पांच काउंटर
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की रहेगी तैनाती
केसठ : स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में 29 मार्च से 4 अप्रैल तक नामांकन किये जायेंगे. चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है और नामांकन समेत अन्य कार्यों को लेकर कर्मियों को नियुक्त कर दिया गया है. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रखंड के कोषांग प्रभारियों एवं कर्मियों को समय-समय पर बैठकें आयोजित कर जानकारी दी जा रही है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी स्मृति ने बताया कि नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के त्रुटियों को सुधार को लेकर चार काउंटर बनाये गये हैं. इसके अलावा पदवार नामांकन के लिए पांच काउंटर बनाये गये हैं.
सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी कुमार नलिनीकांत और प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक सत्येंद्र कुमार को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि नामांकन के समय प्रखंड में पुलिस बल तैनात रहेंगे, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो. मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग की जायेगी जहां से उम्मीदवार और उनके प्रस्तावक ही अंदर जा सकेंगे. बाकी उनके समर्थकों को बाहर ही रोक दिया जायेगा. इसके अलावा चारों ओर से घेराबंदी रहेगी और जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती रहेगी. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा पांच से सात अप्रैल तक होगा और नाम वापसी तथा चुनाव चिह्न का आवंटन नौ अप्रैल को होगा और मतदान 18 मई को होगा. विदित हो कि प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए 23 हजार 817 मतदाता मतदान करेंगे और इसके लिए कुल 46 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें एक सहायक मतदान केंद्र भी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version