फर्जीवाड़ा. पटना, सिवान व अन्य स्थानों से हुई निकासी

सेविका के खाते से 3.50 लाख गायब फर्जी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर निकाले गये पैसे बक्सर : सिमरी के केशोपुर की रहनेवाली पूजनावती देवी पति गोविंद प्रसाद जायसवाल, जो आंगनबाड़ी सेविका हैं के खाते से फर्जी तरीके से साढ़े तीन लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. सेविका का खाता एक्सिस बैंक के पीपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 12:22 AM

सेविका के खाते से 3.50 लाख गायब

फर्जी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर निकाले गये पैसे
बक्सर : सिमरी के केशोपुर की रहनेवाली पूजनावती देवी पति गोविंद प्रसाद जायसवाल, जो आंगनबाड़ी सेविका हैं के खाते से फर्जी तरीके से साढ़े तीन लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. सेविका का खाता एक्सिस बैंक के पीपी रोड स्थित शाखा में है और बक्सर के साथ-साथ उसके खाते से सिवान,पटना तथा अन्य स्थानों से भी दर्जनों बार निकासी के प्रमाण बैंक खाते को अपडेट करने के बाद मिले हैं. सोमवार को महिला ने नगर थाने में देर शाम इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी और आरोप लगाया
कि बैंक के अधिकारी और कर्मी की मिलीभगत से उसके खाते से निकासी की गयी. इसका खुलासा तब हुआ, जब 19 मार्च को अपने खाते से वह पैसे निकालने गयी,जहां पता चला कि उसके एकाउंट में कोई पैसा नहीं है. उसके खाते से निकासी एटीएम कार्ड के जरिये की गयी है. जबकि संध्या का कहना है कि एटीएम न तो वह किसी को देती है और न ही एटीएम का प्रयोग किसी और से कराती हैं. इस संबंध में नगर थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इस तरह निकाला गया है पैसा
दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार
महिला का कहना है कि 27 फरवरी को उसने पीपी रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक की एटीएम से दो बार 10-10 हजार रुपये की निकासी की. उसके बाद अगले दिन उसने एक्सिस बैंक के पीपी रोड के एटीएम से 10 हजार रुपये और दूसरी बार छह हजार रुपये की निकासी की. कुल 36 हजार रुपये की निकासी चार बार में उसने की. इसके अतिरिक्त उसने कोई निकासी नहीं की और 19 मार्च को जब पैसा निकालने गयी, तो उसके खाते में कोई पैसा नहीं मिला.
जबकि उसके खाते में काफी पैसे थे.जब खाते में पैसा नहीं पाकर खाते को बैंक में अपडेट कराने गयी, तो पता चला कि न सिर्फ बक्सर से, बल्कि पटना, सिवान तथा अन्य स्थानों से भी मेरे खाते से पैसे की निकासी की गयी है.अंतिम निकासी पांच मार्च को की गयी और बक्सर के एक्सिस बैंक की एटीएम का ही निकासी में उपयोग किया गया.
27 फरवरी को उसने आइसीआइसीआइ एटीएम से दो बार 10-10 हजार रुपये की निकासी की. जबकि खाते के ब्योरा के अनुसार तीन बार निकासी हुई. साथ ही सिवान के रेलवे स्टेशन स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से ही 27 फरवरी को ही निकासी का ब्योरा बैंक में दर्ज है. इस तरह चार बार निकासी 27 फरवरी को हुई. अगले दिन बक्सर के एक्सिस बैंक की एटीएम से महिला ने मात्र दो बार निकासी की. पहली बार 10 हजार और दूसरी बार छह हजार.
जबकि बक्सर के एक्सिस बैंक की एटीएम से ही नौ बार 10-10 हजार रुपये की निकासी किये जाने का रिकॉर्ड खाते में दर्ज है. एक ही एटीएम से एक दिन में नौ बार निकासी और कुल 90 हजार की निकासी कैसे हुई? इस पर सवाल खड़ा हो गया है.
कार्ड से हुई ऑनलाइन खरीदारी
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एटीएम कार्ड का उपयोग न सिर्फ पैसे की निकासी में किया गया, बल्कि ऑनलाइन खरीदारियां भी दर्जनों बार की गयी हैं. साथ ही पटना, सिवान,महाराजगंज, बाली, संघा रोड बाजार से भी निकासी एटीएम के जरिये की गयी. जबकि महिला का इन क्षेत्रों में कोई रहनेवाला नहीं है. खाते से अंतिम निकासी पांच मार्च को की गयी और उस दिन दो बार निकासी करके पूरा एकाउंट का पैसा निकाल लिया गया.

Next Article

Exit mobile version