चिनगारी से लगी आग,बच्चे की मौत

राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के कटरियां गांव में गांव के ही अरियार राम के घर में आग लगने से आठ वर्षीय विवेक कुमार की झुलसकर मौत हो गयी. इस घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर में कुछ बच्चे चने का होरहा भुन रहे थे़ उस वक्त घर में कोई भी सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2016 1:42 PM

राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के कटरियां गांव में गांव के ही अरियार राम के घर में आग लगने से आठ वर्षीय विवेक कुमार की झुलसकर मौत हो गयी. इस घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर में कुछ बच्चे चने का होरहा भुन रहे थे़ उस वक्त घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था़ तभी आग से निकली चिंगारी से छप्पर नुमा घर में आग पकड़ लिया और आग की लपटें देख कर कुछ बच्चे तो भाग गये, लेकिन जयप्रकाश राम का आठ वर्षीय पुत्र उस आग की चपेट में आ गया़

आग की तेज लपटें देख कर आस पास के लोग चिल्लाने लगे लेकिन हवा की तेज गति के कारण आग की लपटें नहीं थम रही थीं ़ साथ ही आग बुझाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी भी नहीं था़ तब आठ वर्षीय बालक उस आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. मौके पर ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. साथ ही घर में बांधी गई गर्भवती भैंस भी झुलस कर मर गयी. इसके अलावा घर में रखा हुआ अनाज और कपड़ा सहित हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी़

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पंचायत के सरपंच सहित अंचलाधिकारी राकेश कुमार पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और तत्काल सहायता राशि कोष से पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि दी़ वहीं इस घटना से मर्माहत घर के परिजनों सहित आस-पास के मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है़ होली के पूर्व संध्या पर हुई इस दुखद घटना से समाजसेवी मनोज सिंह कुशवाहा ने पीडि़त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट की है.

Next Article

Exit mobile version