राजपुर के कर्मा गांव में आग से झुलसने से महिला की मौत, गांव में मातम
राजपुर : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कर्मा गांव में बुधवार की रात गांव के धनजी खरवार के घर में अचानक आग लग गयी, जिससे घर में सो रही महिला रिंकू देवी बुरी तरह से झुलस गयी. झुलसने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सभी लोग सो […]
राजपुर : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कर्मा गांव में बुधवार की रात गांव के धनजी खरवार के घर में अचानक आग लग गयी, जिससे घर में सो रही महिला रिंकू देवी बुरी तरह से झुलस गयी.
झुलसने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सभी लोग सो रहे थे.इसी बीच देर रात धनजी खरवार के घर में अचानक आग लग गयी,जिसकी तेज लपटें और प्रकाश देखकर लोग चिल्लाने लगे, लेकिन हवा के झोंके के कारण देखते-ही-देखते नंद जी खरवार और अयोध्या खरवार का भी घर पकड़ लिया और धू-धू कर जलने लगा़ सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर आग को बुझाने में लगे हुए थे,लेकिन धनजी खरवार की पत्नी रिंकू देवी घर में सोयी थी, जिसे लोग निकालने में नकाम रहे. जब तक लोग आग पर काबू पाकर उसे बाहर निकालते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
इसके बाद घर सहित आसपास के मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया़. इसके बाद गुरुवार की सुबह इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी गयी,जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच अंचलाधिकारी राकेश कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया. इसके बाद पीडि़त परिजनों को तत्काल सहायता राशि देते हुए अविलंब राज्य सरकार की ओर से मिलनेवाली राशि के लिए अनुशंसा की़