19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदार व स्वच्छ स्वभाव के धनी नेता थे चौबे : युवराज

भाजपा के पूर्व सांसद लालमुनि चौबे के निधन पर जिले भर में जगह-जगह हुईं शोक सभाएं डुमरांव/ब्रह्मपुर/केसठ : शनिवार को बड़ा बाग में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बक्सर के पूर्व सांसद लालमुनी चौबे के निधन पर राज परिवार ने शोकसभा आयोजित की़ इस अवसर पर स्व़ चौबे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज परिवार […]

भाजपा के पूर्व सांसद लालमुनि चौबे के निधन पर जिले भर में जगह-जगह हुईं शोक सभाएं

डुमरांव/ब्रह्मपुर/केसठ : शनिवार को बड़ा बाग में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बक्सर के पूर्व सांसद लालमुनी चौबे के निधन पर राज परिवार ने शोकसभा आयोजित की़
इस अवसर पर स्व़ चौबे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज परिवार ने उनके निधन पर गहरा दुख जताते हुए दो मिनट का मौन रख उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की़ राज परिवार के युवराज श्री युवराज चंद्रविजय सिंह व भाजपा नेता कुमार शिवांग विजय सिंह ने कहा कि स्व़ चौबे एक ईमानदार व मिलनसार व्यक्त्वि के नेता थे़ उनके निधन से गहरा दुख पहुंचा है़ भाजपा के खेमे से एक मजबूत नेता के निधन से पूरा क्षेत्र मर्माहत है़
उनका जगह भर पाना मुश्किल होगा़ उन्हाेंने कहा कि आज हमारे बीच इस नेता की कमी हमेशा याद दिलायेगी़ हम उनके परिवार
व उनके चाहनेवालों के लिए इस दुख की घड़ी में भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें इस दुख में साहस प्रदान करे़ं. मौके पर शिवजी पाठक, ब्रह्मां पांडेय, अंब्रीश पाठक, अमरेंद्र तिवारी, मुमताज अंसारी, बह्मादेव दुबे, सत्येंद्र पांडेय, अजय कुमार, नंदजी यादव, नंद किशोर तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे़
भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने दी पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि : डुमरांव़ भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री व लगातार चार बार बक्सर लोकसभा के सांसद लालमुनी चौबे का शुक्रवार को निधन हो गया़ निधन से भाजपा एवं भाजयुमो के कार्यकर्ता काफी आहत हैं. कार्यकर्ताओं ने स्वी. चौबे की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा़ स्थानीय राजगढ़ परिसर स्थित सभागार में कार्यकर्ताओं ने इनके तसवीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया़
इस बाबत वक्ताओं ने कहा कि चौबे जी बिहार भाजपा को सींचने का काम किया था़ शाहाबाद में जनसंघ और भाजपा को स्थापित करनेवाले चौबे जी सादगी के प्रतीक व परिवारवाद के उतर सोच के व्यक्ति थे़ मौके पर ओमप्रकाश भुवन, दुर्गेश सिंह, सुनील सिद्घार्थ, अजय प्रताप सिंह, निहार रंजन, नरेंद्र मिश्रा, नथुनी साह, पवन बजाज, राधामोहन सिंह, दयाशंकर खरवार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
वहीं, केसठ. बक्सर जिले से चार बार सांसद रह चुके लाल मुनि चौबे के निधन पर प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गयी. शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि स्व. चौबे ईमानदार छवि के नेता थे, जिसे बक्सर की जनता भुला नहीं सकती है.उनकी आत्मा की शांति के लिए भाजपा नेताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की. शोक व्यक्त करनेवाले भाजपा नेता नरेंद्र प्रताप पांडेय, प्रियव्रत सिंह, सुरेश सिंह, जयप्रकाश सिंह, कमलेश प्रताप सिंह, बाबुद्दीन अंसारी, सुभाष कुमार, रामेश्वर सिंह आदि शामिल थे.
ब्रह्मपुर संवाददाता के अनुसार पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता लालमुनी चौबे के निधन पर गहरा शोक जताते हुए प्रखंड कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की़ शोक व्यक्त करनेवालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता ध्रुव तिवारी, जिला महामंत्री धीरेंद्र तिवारी, बुद्धिजीवि प्रखंड अध्यक्ष सरोज तिवारी, उपाध्यक्ष अरविंद ओझा, बबलू ओझा, संजीव ओझा, दिलीप मिश्रा, आलोक तिवारी सहित बडी संख्या में कायकर्ता उपस्थित थे.
वहीं, चौसा. प्रखंड मुख्यालय स्थित चौसा यादव मोड़ पर भारतीय जनता पार्टी चौसा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश चौबे की अध्यक्षता में पूर्व सांसद लालमुनी चौबे के निधन पर शनिवार को एक शोकसभा आयोजित किया गया. शोक प्रकट करनेवालों में गणेश ठाकुर,संजय गोंड, लालधारी बिंद, शिवदास उपाध्याय आदि भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें