profilePicture

पहल.नयी तकनीक से दूर होंगी बिजली बिल की गड़बड़ियां

अब एन्ड्रॉयड मोबाइल से मिलेगा बिजली बिल अब जिले के बिजली उपभोक्तओं को बिल में गड़बड़ी की समस्या से जल्द ही निजात मिल जायेगी. बिजली विभाग इसके लिए नये तकनीक को अपनाते हुए अब उपभोक्ताओं को एन्ड्रॉयड फोन के जरिए बिल देने का तैयारी कर रखा है, जो संभवत मई माह से मिलने भी लगेगा़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 3:53 AM

अब एन्ड्रॉयड मोबाइल से मिलेगा बिजली बिल

अब जिले के बिजली उपभोक्तओं को बिल में गड़बड़ी की समस्या से जल्द ही निजात मिल जायेगी. बिजली विभाग इसके लिए नये तकनीक को अपनाते हुए अब उपभोक्ताओं को एन्ड्रॉयड फोन के जरिए बिल देने का तैयारी कर रखा है, जो संभवत मई माह से मिलने भी लगेगा़
बक्सर : जिले के बक्सर और डुमरांव शहर में स्पॉट बिजली बिल देने की दिशा में बिजली विभाग अपनी अंदरूनी तैयारियों में लगा है और इसके लिए विकसित किये गये नये सॉफ्टवेयर को लेकर युद्ध स्तर पर विभाग में काम चल रहा है. फिलहाल दोनों शहरों का डाटा बिजली विभाग अपडेट करने में लगा है. बिजली विभाग के सूत्र बताते हैं कि अप्रैल महीने तक अपडेटिंग का काम पूरा हो जायेगा और मई महीने से बिजली की ऑन स्पॉट बिलिंग शुरू हो जायेगी, जिससे अधिक बिल आने की सबसे बड़ी समस्या खत्म हो जायेगी.
आइकिया क्वेस कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर रही काम : बिजली विभाग की बक्सर जिला इकाई में आइकिया क्वेस कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को यह काम दिया गया है और शुरुआती दौर में कंपनी ने अपने 16 कर्मियों को इस काम में लगाया है, जो बक्सर शहर और डुमरांव शहर दोनों में काम कर रहे हैं. अभी इस दिशा में कंपनी के सभी कर्मी घर जाकर मीटर रीडिंग कर रहे हैं, ताकि बिजली विभाग के सभी उपभोक्ताओं को जान सके.
इनके बिल फिलहाल घर पर नहीं दिये जा रहे हैं, बल्कि पुरानी विधि से ही खर्च किये गये यूनिट के हिसाब से कार्यालय में बिल बनाये जा रहे हैं. अभी से इस कंपनी ने काफी कम लोगों को लगाया है और इसकी संख्या अभी और बढ़ायी जायेगी.
मीटर रीडर एन्ड्रॉयड मोबाइल से देंगे बिल : महानगर पटना में प्रयुक्त हो रहे स्पॉट बिजली बिलिंग के टेक्नोलॉजी से अपर ग्रेड का सॉफ्टवेयर बक्सर में प्रयुक्त होगा. इसमें बिलिंग मशीन वैसी नहीं रहेगी, बल्कि सभी मीटर रीडर एन्ड्रॉयड मोबाइल से लैस होंगे और उस एन्ड्रॉयड मोबाइल से प्रिंटर भी जुड़ा रहेगा, जो तुरंत बिल हाथों हाथ उपभोक्ताओं को दे देगा. इसमें एमआरयू सॉफ्टवेयर प्रयुक्त किया जा रहा है, जो एन्ड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है.
इस सॉफ्टवेयर में उपभोक्ताओं का पूरा रिकॉर्ड डाला जा रहा है. उपयोग किये गये यूनिट डालते ही उपभोक्ताओं के पूरे ब्योरा के साथ बिल निकल आयेगा.
बिलिंग की गड़बड़ियां हो जायेंगी दूर
क्या कहते हैं अधिकारी
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार कहते हैं कि इस नयी तकनीक से बिजली विभाग की बिलिंग की गड़बडि़यां काफी हद तक खत्म हो जायेंगी और उपभोक्ताओं में विश्वास भी जग जायेगा. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में प्रतिदिन आनेवाली बिल की गड़बडि़यां और उपभोक्ता फोरम में जानेवाले मामले कम हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि हर बुधवार को प्रखंडों में लगनेवाले बिजली शिविर का लाभ भी उपभोक्ताओं को लेना चाहिए.
शहरी क्षेत्र में 22 हजार हैं उपभोक्ता : फिलहाल बक्सर के शहरी क्षेत्र में 22 हजार के करीब उपभोक्ता हैं, जिनके लिए प्राथमिकता के आधार पर स्पॉट बिलिंग शुरू किया जायेगा. इसमें बक्सर शहर में करीब 17 हजार और डुमरांव शहर में पांच हजार से अधिक बिजली के उपभोक्ता हैं.स्पॉट बिलिंग का काम शहरी क्षेत्र में खत्म होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुरू किया जा सकेगा. हालांकि इसके प्रयोग शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे हैं, पीपी रोड, जेल रोड, चरित्रवन, धोबी घाट और बाजार के इलाके में मिल रहा बिजली बिल.

Next Article

Exit mobile version