21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपभोक्ता शहर के 13 बैंकों में जमा कर सकते हैं बिजली बिल

उपभोक्ता क्रेडिट व डेबिट कार्ड का कर सकते हैं उपयोग अनुमंडल के नंदन व अतिमि गांव के बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली कंपनी के फ्रेंचाइजी कर्मियों को बिल की राशि दी़ इसके बदले उन्हें रसीद दी गयी, लेकिन बिलों में अचानक बकाया राशि आने से उपभोक्ताओं के बीच हड़कंप मच गया़ उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत विभाग […]

उपभोक्ता क्रेडिट व डेबिट कार्ड का कर सकते हैं उपयोग

अनुमंडल के नंदन व अतिमि गांव के बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली कंपनी के फ्रेंचाइजी कर्मियों को बिल की राशि दी़ इसके बदले उन्हें रसीद दी गयी, लेकिन बिलों में अचानक बकाया राशि आने से उपभोक्ताओं के बीच हड़कंप मच गया़ उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत विभाग से की़ विभागीय जांच के बाद घोटाले का खुलासा हुआ और प्राथमिक दर्ज करायी गयी़ बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को सहूलियत देते हुए बिल जमा करने को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किये है़ं
डुमरांव : बिजली बिल के भुगतान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में फ्रेंचाइजी व शहरी क्षेत्र के कांउटरों पर लगनेवाली भीड़ से उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ने लगी है़ विलंब शुल्क के कारण उपभोक्ता ससमय बिजली बिल जमा करने के लिए प्रयासरत रहते हैं. इसके लिए विभागीय कार्यालय में एक मात्र बिल भुगतान काउंटर पर बिजली विपत्र जमा करने को लेकर लंबी कतारों में घंटों खड़े रहना पड़ता है. बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को इससे निजात देते हुए क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए या स्थानीय 13 बैंकों में किसी एक बैंक शाखा में जाकर बिजली बिल का भुगतान करने का सुविधान प्रदान किया है.
तेरह बैंकों में मिली सुविधा
बिहार पावर ड्रिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं का नयी व्यवस्था के तहत मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, यूकों बैंक, आंध्र बैंक, केनरा बैंक, सिंडिकेट बैंक, आरडीपीआइ बैंक, इंडियन बैंक, बीओबी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, ओबीसी बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक के माध्यम से बिजली बिल भुगतान की सुविधा प्रदान की है़
बेवसाइट का करें उपयोग
उपभोक्ता बेवसाइट अपलोड कर आनलाइन डेबिट या क्रेडिट कार्ड से बिजली बिल का भुगतान कर सकते है़ं ऑनलाइन भुगतान करनेवाले उपभोक्ताओं को एसएमएस के माध्यम से तुरंत भुगतान की सुविधा मोबाइल पर मिल जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें