कांग्रेसियों ने जलाया पीएम नमो का पुतला

आंबेडकर चौक पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी बक्सर : उत्तराखंड विधानसभा को भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाये जाने से नाराज स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर चौक पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के दिशा-निर्देश पर सोशल मीडिया संयोजक राहुल चौबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 3:45 AM

आंबेडकर चौक पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

बक्सर : उत्तराखंड विधानसभा को भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाये जाने से नाराज स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर चौक पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के दिशा-निर्देश पर सोशल मीडिया संयोजक राहुल चौबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर विरोध जताते हुए पुतला जलाया. कार्यक्रम में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा भारी संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता और
लेबर ट्रेड यूनियन के सचिव राकेश तिवारी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. पुतला दहन से पहले कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन वापस लो आदि के नारे भी लगाये. पुतला दहन के बाद आयोजित सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश्र कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव टी एन चौबे ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को निलंबित कर लोकतंत्र की हत्या ही नहीं की गयी, बल्कि उत्तराखंड की जनता का मोदी सरकार द्वारा खून पीया गया है. पांच राज्यों में होनेवाले विधान सभा चुनाव में जनता मोदी सरकार को सबक सिखायेगी. कार्यक्रम में लल्लन मिश्र, राकेश तिवारी, लक्ष्मण उपाध्याय, विनोद जायसवाल, धीरज मिश्रा, अंकित ओझा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version