शहर में निकाला गया जगह-जगह महावीरी जुलूस
जुलूसवाले क्षेत्रों में चारपहिया व तीन पहिया वाहनों का प्रवेश था वर्जित बक्सर : महावीरी झंडा महोत्सव को लेकर हनुमान नगर अखाड़ा बाइपास,ठठेरी बाजार तुरहा टोली, पुराना थाना, मेन रोड, दुर्गा स्थान, यमुना चौक, श्रीचंद मंदिर, कोइरपुरवा महावीर मंदिर और सोहनीपट्टी से अलग-अलग महावीरी जुलूस निकाला गया, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमा. साथ […]
जुलूसवाले क्षेत्रों में चारपहिया व तीन पहिया वाहनों का प्रवेश था वर्जित
बक्सर : महावीरी झंडा महोत्सव को लेकर हनुमान नगर अखाड़ा बाइपास,ठठेरी बाजार तुरहा टोली, पुराना थाना, मेन रोड, दुर्गा स्थान, यमुना चौक, श्रीचंद मंदिर, कोइरपुरवा महावीर मंदिर और सोहनीपट्टी से अलग-अलग महावीरी जुलूस निकाला गया, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमा.
साथ ही सुरक्षा के तौर पर प्रशासन ने रामरेखा घाट, मेन रोड समेत अन्य इलाकों में बैरियर लगा कर पुलिस की पुख्ता व्यवस्था की. वहीं, जुलूस वाले क्षेत्रों में चार पहिया और तीन पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहा. सुरक्षा के तौर पर बिजली विभाग की ओर से बिजली काटी गयी ,जो देर रात तक कटी रही जिसके कारण शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बिजली कटने से शहरवासियों को पेयजल संकट से भी जूझना पड़ा.
हनुमान नगर विकास समिति द्वारा आयोजित महावीरी झंडा महोत्सव में सभी प्रतिष्ठित सदस्यों को सम्मानित भी किया गया. यह जानकारी देते हुए डॉ पारस नाथ मणि ने बताया कि रंगीला सिंह यादव, अवध बिहारी सिंह यादव, राम सूरत सिंह यादव,अनिल पांडेय, कामता प्रसाद, अगस्त मुनि सिंह, कवींद्र चौधरी, सोनू कुमार, तारकेश्वर श्रीवास्तव, वरुण श्रीवास्तव, विश्वनाथ सिंह, अयोध्या सिंह, भरत तिवारी, शैलेंद्र वर्मा आदि इस मौके पर महत्वपूर्ण भूमिका में रहे. कोइरपुरवा में किये गये महावीरी महोत्सव में अमित कुमार, गुंजन कुमार, कन्हैया सिंह, विश्वनाथ कुमार, चंदन कुमार, मंटू कुमार समेत कई लोग शामिल थे. दिन भर गाजे-बाजे बजते रहे तथा पीले झंडे से महावीर मंदिर को सजाया गया.
पूजा के बाद भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया, जिसमें पूरे मुहल्ले के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. श्रीकृष्णा टॉकिज के पास महावीर मंदिर को भी आकर्षक रूप से सजाया गया और वहां से भी जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकला ,जो शहर के विभिन्न मार्गों से हो कर गुजरा. पंचमुखी हनुमान मंदिर व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में भी महंत पुजारी त्यागी जी के प्रयास से महावीरी पूजा की गयी और राम कथा का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नंदजी ओझा, दिग्विजय सिंह, वरीय अधिवक्ता संगम सिंह,बबन ओझा, उमेश चंद्र ओझा, सच्चिदानंद मिश्र आदि ने भागीदारी निभायी.