पूर्ण शराबबंदी. शराब की दुकानों से आज होगी अंतिम बिक्री
आज भर पी लो, कल से नहीं छलकेगा देशी शराब का जाम स्टॉक क्लियरिंग में जगह-जगह आधे दामों पर बिकी शराब 16 दुकानें, दो चेक पोस्ट और रिवर पेट्रोलिंग की हो रही तैयारी पूर्ण शराबबंदी को लेकर जिले में लाइसेंसी शराब की दुकानों से लेकर अवैध शराब कारोबारियों तक सस्ती दर पर शराब बेच रहे […]
आज भर पी लो, कल से नहीं छलकेगा देशी शराब का जाम
स्टॉक क्लियरिंग में जगह-जगह आधे दामों पर बिकी शराब
16 दुकानें, दो चेक पोस्ट और रिवर पेट्रोलिंग की हो रही तैयारी
पूर्ण शराबबंदी को लेकर जिले में लाइसेंसी शराब की दुकानों से लेकर अवैध शराब कारोबारियों तक सस्ती दर पर शराब बेच रहे हैं़ वहीं, हर जगह जिले में शराबबंदी को लेकर चर्चा जोरों पर चल रही है़ वहीं, पंचायत चुनाव में खड़े प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी ओर करने के लिए शराब का स्टॉक भी कर रहे हैं.
बक्सर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सत्ता संभाने के बाद एक अप्रैल से शराबबंदी की घोषणा को मूर्त रूप देने के लिए जगह-जगह उत्पाद विभाग की टीमें न सिर्फ जिले में छापेमारी कर रही है, बल्कि चल रही सभी शराब दुकानों के दुकानदारों को जमा स्टॉक की शराब 31 मार्च तक वापस विभाग को लौटा देने का भी निर्देश दे रही है.
लगातार हो रही छापेमारियों के बीच जिले में शराबियों के बीच हड़कंप मचा है. वहीं, शराब की दुकान चलानेवाले शराब को खुलेआम आधी से भी कम कीमत पर बेच रहे हैं. कभी-कभार शराब पीनेवाले लोग भी आज अपेक्षाकृत सस्ता होने के कारण अधिक शराब खरीद रहे हैं और पी रहे हैं. हालांकि सभी शराबियों में एक ही बात की चर्चा है कि 31 मार्च तक जितना चाहे छक कर पी लें, फिर शराब पीना हो जायेगा मुश्किल.
यहां मिलेगी शराब
हालांकि शराब पीनेवालों के लिए सरकार ने बक्सर अनुमंडल में 10 और डुमरांव अनुमंडल में छह शराब दुकानें खोलने जा रही हैं. इसके अतिरिक्त बक्सर अनुमंडल में चार बियर बार और डुमरांव अनुमंडल में एक बियर बार समेत नौ को लाइसेंस निर्गत कर दिया गया है. बक्सर शहर से उत्तरप्रदेश सटा होने के कारण उत्तरप्रदेश में खुल रही नयी शराब दुकानों से बक्सर जिले में शराब खुलेआम आने की संभावनाओं के तहत विभाग चिंतित है.
440 का बोतल मिल रहा 200 रुपये में
एक अप्रैल से शुरू हो रही शराबबंदी के कारण जिले में चल रही शराब की दुकानों पर उपलब्ध स्टॉकों को औने-पौने भाव में निकाले जा रहे हैं. सिमरी, ब्रह्मपुर, चौसा, राजपुर समेत अन्य प्रखंडों में भी शराब दुकानों के दुकानदार सस्ते भाव में शराब का स्टॉक निकाल रहे हैं. 440 रुपये के बोतल 200 रुपये में बेची जा रही है. वहीं, 120-140 का बियर बोतल मात्र 70-80 रुपये में स्टॉक क्लियरिंग में निकाला जा रहा है. इतना ही नहीं रॉयल चैलेंज के चार हजार रुपये से अधिक के एक कॉर्टून 2000 रुपये में बेच कर स्टॉक क्लियर किया जा रहा है, ताकि न सिर्फ पूंजी निकले, बल्कि सरकार के चंगुल से भी बच सकें.
जिले में कुल 16 दुकानें खुलेंगी
जिले में कुल 16 शराब की दुकानें अब चलेंगी, जिसमें 10 बक्सर अनुमंडल में और छह डुमरांव अनुमंडल में होंगी. इसके अतिरिक्त बक्सर में चार बियर बार चालू रहेंगे, जिसमें एक स्टेशन पर दूसरा संगम बियर बार पेट्रोल पंप के निकट, तीसरा मधु कलश बियर बार नमक रेस्टोरेंट के नजदीक और चौथा मधुबन बियर बार कृष्णा टॉकिज के निकट चालू रहेंगे. वहीं, डुमरांव अनुमंडल में स्टेशन के निकट आनंद विहार होटल के बियर बार को लाइसेंस दिया गया है.
विभाग की चल रही तैयारी
एक अप्रैल से होनेवाली पूर्ण शराबबंदी को लेकर जिले में दो चेक पोस्ट उत्पाद विभाग बना रहा है, जो पहला वीर कुंवर सिंह सेतु के पास और दूसरा चौसा प्रखंड के यादव मोड़ के पास बनाया जायेगा. जिसका उद्देश्य उत्तरप्रदेश के बलिया और गाजीपुर से शराब की आवक को रोकना है. इसके अतिरिक्त रिवर पेट्रोलिंग भी नावों से की जायेगी, ताकि उत्तरप्रदेश के क्षेत्र से नदी मार्ग से भी शराब बक्सर तक नहीं पहुंच सके.
बक्सर से सटे यूपी के गाजीपुर और भरौली में शराब की नयी-नयी दुकानें खुल गयीं हैं. गाजीपुर में मुफस्सिल और राजपुर के सीमा क्षेत्र पर सटे कुतुबपुर और गंगा पार बलिया में, राजपुर के रामपुर से सटे गाजीपुर के देवल में शराब की नयी-नयी दुकानें खुल चुकी हैं. वहीं, पलिया में भी नयी दुकान खुल गयी है, जिससे बक्सरवासियों को थोड़ा दूरी तय करके ही शराब मिल जायेगी.