हत्या के मामले में दोषी करार
बक्सर, कोर्ट : सिमरी थाना कांड संख्या 228/13 के अभियुक्त शिवशंकर यादव, लालू यादव, पुतुल यादव, मुकेश यादव एवं गौरीशंकर यादव को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम ने दोषी पाया है. बताते चलें कि 19 नवंबर, 2013 को हुई गोली कांड में अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस आशय की जानकारी […]
बक्सर, कोर्ट : सिमरी थाना कांड संख्या 228/13 के अभियुक्त शिवशंकर यादव, लालू यादव, पुतुल यादव, मुकेश यादव एवं गौरीशंकर यादव को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम ने दोषी पाया है. बताते चलें कि 19 नवंबर, 2013 को हुई गोली कांड में अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
इस आशय की जानकारी देते हुए अपर लोक अभियोजक त्रिलोकी मोहन ने बताया कि अभियुक्त शिवशंकर यादव को हत्या के साथ-साथ अवैध हथियार के मामले में भी दोषी पाया गया है.सजा की बिंदु पर फैसला छह अप्रैल को सुनायी जायेगी.
दिन भर होती रही सफाई, दो को पहुंचेंगे उच्च स्तरीय न्यायिक अधिकारी : बक्सर, कोर्ट. एक करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बने लोक अदालत के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन को लेकर पूरा न्यायालय परिसर चकाचक कर दिया गया है. गौरतलब हो कि विगत दो दिनों से न्यायालय का सफाई अभियान युद्ध स्तर पर जारी था तथा मैदान एवं अन्य जगहों पर सफाई के लिए जेसीबी लगायी गयी थी.
गुरुवार को न्यायाधीश धनंजय कुमार सिंह एवं कल्पना श्रीवास्तव ने दो अप्रैल को आयोजित होनेवाले कार्यक्रम के मद्देनजर कई निर्देश भी दिये. लोक अदालत के भवन के उद्घाटन के लिए पटना उच्च न्यायालय के कई माननीय न्याय मूर्तियों के आने की उम्मीद लगायी जा रही है.