स्वर्ण व्यवसायियों ने निकाला वित्त मंत्री का अरथी जुलूस
31वें दिन बंद रहीं दुकानें, हड़ताल जारी बक्सर : स्वर्ण व्यवसायियों की हड़ताल और बंदी शनिवार को 31वें दिन भी जारी रहा. स्वर्ण व्यवसायियों ने दिन में उत्पाद शुल्क के विरोध में जमुना चौक पर धरना दिया और शाम को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का अरथी जुलूस निकाला, जिसका नेतृत्व उपाध्यक्ष नन्हक वर्मा ने […]
31वें दिन बंद रहीं दुकानें, हड़ताल जारी
बक्सर : स्वर्ण व्यवसायियों की हड़ताल और बंदी शनिवार को 31वें दिन भी जारी रहा. स्वर्ण व्यवसायियों ने दिन में उत्पाद शुल्क के विरोध में जमुना चौक पर धरना दिया और शाम को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का अरथी जुलूस निकाला, जिसका नेतृत्व उपाध्यक्ष नन्हक वर्मा ने किया. विदित हो कि केंद्र सरकार के विरोध में पूरे देश के स्वर्ण व्यवसायियों द्वारा दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वक्ताओं का कहना है कि 30 दिन बीतने के बावजूद सरकार मौन है,
जिसको लेकर वित्त मंत्री का अरथी जुलूस निकाला गया. श्री वर्मा ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा और उग्र रूप पकड़ता जायेगा. मौके पर अशोक सर्राफ, विनय कुमार, दिलीप वर्मा, बबन वर्मा, अजय वर्मा विनोद वर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे.