जिला जज ने रक्तदान कर मानवता का दिया संदेश
बक्सर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मल्लिक स्वैच्छिक योगदान के तहत शनिवार को दोपहर ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया. इस मौके पर प्रदीप कुमार मल्लिक ने कहा कि नियमित रक्तदान के पिछे उनका उद्देश्य पीडि़त मानवता की सेवा का संकल्प है. उन्होंने कहा रक्त आज किसी की जिदंगी को बचाने में सार्थक […]
बक्सर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मल्लिक स्वैच्छिक योगदान के तहत शनिवार को दोपहर ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया. इस मौके पर प्रदीप कुमार मल्लिक ने कहा कि नियमित रक्तदान के पिछे उनका उद्देश्य पीडि़त मानवता की सेवा का संकल्प है. उन्होंने कहा रक्त आज किसी की जिदंगी को बचाने में सार्थक कोशिश है, तो उसके लिए हमारे वर्ग के सभी लोगों को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए. बाद में सोसाइटी के सचिव डॉ श्रवण तिवारी ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को रक्तदान का प्रमाण पत्र एवं डोनर कार्ड दिया.
इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन डॉ आशुतोष सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि दिनेश कुमार जायसवाल के अलावे वाइस चेयरमैन डॉ एस शेखर एवं चिकित्सा पदाधिकारी, सहित रक्तदान केंद्र के कर्मी मौजूद थे. सोसाइटी की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश को व्यवहार न्यायालय में भी रक्तदान शिविर का आयोजन कराने को लेकर आग्रह किया गया, जिस पर जिला जज ने नौ अप्रैल को व्यवहार न्यायालय परिसर में भी रक्तदान शिविर करने पर अपनी सहमति प्रदान करते हुए कहा कि इस शिविर में भी न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे.