उम्रकैद की सजा काटनेवाला जंगी सिंह ने दी जान

पीएमसीएच से इलाज के बाद हाल ही में लौटा था बक्सर 31 मार्च को कराया गया था आरा में मानसिक रोग का इलाज बक्सर : बक्सर जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहा कैमूर जिला का वृद्ध कैदी 70 वर्षीय जंगी सिंह ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. कुछ दिनों पूर्व इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 3:56 AM

पीएमसीएच से इलाज के बाद हाल ही में लौटा था बक्सर

31 मार्च को कराया गया था आरा में मानसिक रोग का इलाज
बक्सर : बक्सर जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहा कैमूर जिला का वृद्ध कैदी 70 वर्षीय जंगी सिंह ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. कुछ दिनों पूर्व इसी कैदी ने चाकू से अपनी गरदन रेत ली थी, जिसके कारण लंबे समय तक पीएमसीएच में जेल प्रशासन द्वारा इलाज करानी पड़ी थी. चार दिन पहले ही उसे वापस बक्सर जेल में लाया गया था. 70 वर्षीय जंगी सिंह भभुआ के मोकरी गांव का रहनेवाला था और सात साल से बक्सर जेल में रह कर आजीवन कारावास की सजा काट रहा था.
जेल अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि जंगी सिंह की मानसिक हालत अच्छी नहीं थी और वह बराबर परेशान रहता था. 31 मार्च को उसे आरा में ले जाकर मानसिक चिकित्सक से इलाज भी कराया गया था. बावजूद उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, जिसके कारण उसने खुद की रस्सी से गले में फांद कर फांसी लगा ली. जेल प्रशासन ने देर रात ही उसके गांव और परिवार के लोगों को सूचना भेज दी, जिसके बाद उसके शव को परिवारवालों को सौंप दिया गया.

Next Article

Exit mobile version