भगवान कण-कण में व्याप्त हैं : रामानुजाचार्य
ब्रह्मपुर : प्रखंड के निमेज में चल रहे श्रीमद्भागवतकथा ज्ञान सप्ताह के पांचवें दिन जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी राजनारायणाचार्य ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा सुनाई, जिसमें गांव के युवकाें ने बासुदेव एवं कृष्ण के रूप में झांकी के साथ मंच पर सजीव चित्रण किया़ स्वामीजी ने कहा कि भगवान तो हर जगह कण-कण […]
ब्रह्मपुर : प्रखंड के निमेज में चल रहे श्रीमद्भागवतकथा ज्ञान सप्ताह के पांचवें दिन जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी राजनारायणाचार्य ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा सुनाई, जिसमें गांव के युवकाें ने बासुदेव एवं कृष्ण के रूप में झांकी के साथ मंच पर सजीव चित्रण किया़ स्वामीजी ने कहा कि भगवान तो हर जगह कण-कण में बिराजमान हैं. वास्तविकता इसमें है कि हम इसका अनुभव करे़ं अगर हमें इस बात का विश्वास हो जाये कि भगवान सर्वज्ञ हैं, तो भूल कर भी हमसे भूल नहीं होगी़