डीएम स्कूलों में तलाश रहे सुधार की संभावना
बक्सर : स्कूली बच्चों और शिक्षकों से मिलने का नया कार्यक्रम जिलाधिकारी रमण कुमार ने शुरू किया है, जिसमें सोमवार को पहले दिन आदर्श मध्य विद्यालय और सहयोगी मध्य विद्यालय के बच्चे और शिक्षकों से जिलाधिकारी ने मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी और साथ ही साथ पढ़ाई में होनेवाली परेशानियों से भी रू-ब-रू हुए. जिला […]
बक्सर : स्कूली बच्चों और शिक्षकों से मिलने का नया कार्यक्रम जिलाधिकारी रमण कुमार ने शुरू किया है, जिसमें सोमवार को पहले दिन आदर्श मध्य विद्यालय और सहयोगी मध्य विद्यालय के बच्चे और शिक्षकों से जिलाधिकारी ने मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी और साथ ही साथ पढ़ाई में होनेवाली परेशानियों से भी रू-ब-रू हुए.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि अब लगातार कार्यालय कक्ष में स्कूलों के शिक्षकों और बच्चों से मिलने का सिलसिला जिलाधिकारी ने शुरू किया है, जो प्रतिदिन दो स्कूलों के बच्चे और शिक्षक जिलाधिकारी से मिलेंगे.
उन्होंने बताया कि स्कूलों में बेहतर शिक्षा कैसे हो, इसको लेकर ही जिलाधिकारी ने यह विमर्श कार्यक्रम शुरू किया है.