विद्यालयों के लिए गैस चूल्हे की खरीदारी करें एचएम : बीइओ

विद्यालयों का समय बदला, बच्चों व परिजनों ने मिली राहत सभी प्रधानाध्यापकों को बीइओ ने दिया सख्त निर्देश पाठ्य-पुस्तक के उठाव सहित आठवीं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की समीक्षा की डुमरांव : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र परिसर सभागार में सोमवार को बीइओ की अध्यक्षता में गुरु-गोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 12:18 AM

विद्यालयों का समय बदला, बच्चों व परिजनों ने मिली राहत

सभी प्रधानाध्यापकों को बीइओ ने दिया सख्त निर्देश
पाठ्य-पुस्तक के उठाव सहित आठवीं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की समीक्षा की
डुमरांव : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र परिसर सभागार में सोमवार को बीइओ की अध्यक्षता में गुरु-गोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे. गुरु-गोष्ठी में मौसम को देखते हुए विद्यालय का समय परिवर्तित कर सुबह सात से बारह बजे और 6:30 बजे से 11:30 बजे तक (यदि विद्यालय दो पालियों में चलता है,
तो उनके समय में परिवर्तन नहीं होंगे) किया गया है. वहीं, बीइओ ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को विद्यालय मेंं रसोई गैस खरीदारी को लेकर सख्त निर्देश दिया. मौके पर साधनसेवी पवन कुमार मिश्रा, गंगा सागर और डॉ महेश प्रसाद के अलावा प्रधानाध्यापक श्रीकांत सिंह, कमलेश सिंह, ओम प्रकाश दूबे, भष्माकर दूबे, कमलेश पाठक, संतोष कुमार, रामजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.
आठवीं वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की समीक्षा
प्रश्नपत्र की स्थिति मूल्यांकन 4 से 8 अप्रैल तक सीआरसी पर और 11 अप्रैल तक विहित प्रपत्र में विद्यालय के प्रपत्र एवं सीआरसी के प्रपत्र को जमा करने का निर्देश दिया गया.
पाठ्य-पुस्तक का उठाव
कक्षा तीन, चार, पांच की पाठ्य-पुस्तकें बीआरसी में तथा कक्षा एक, छह और सात की पाठ्य-पुस्तकें संकुल पर उपलब्ध है. कक्षा दो और आठ की पाठ्य-पुस्तकें अप्राप्त हैं.

Next Article

Exit mobile version