दो किराना व्यवसायियों को मारी गोली, स्थिति नाजुक

अरियांव पथ पर दिनदहाड़े पांच अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम दोनों किराना व्यवसायी तगादे में जा रहे थे बगेन गोला डुमरांव : कृष्णाब्रह्म थाने के सरौरा-अरियांव पथ पर दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने दो किराना व्यवसायी युवकों को गोली मार कर जख्मी कर दिया. इसके बाद अपराधी मोबाइल छीन कर फरार हो गये. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 12:22 AM

अरियांव पथ पर दिनदहाड़े पांच अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

दोनों किराना व्यवसायी तगादे में जा रहे थे बगेन गोला
डुमरांव : कृष्णाब्रह्म थाने के सरौरा-अरियांव पथ पर दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने दो किराना व्यवसायी युवकों को गोली मार कर जख्मी कर दिया. इसके बाद अपराधी मोबाइल छीन कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना सहित डीएसपी केपी सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों को तत्काल अनुमंडल अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
डॉक्टरों के अनुसार, जख्मी युवकों की स्थिति नाजुक है. जख्मी युवक कृष्णाब्रह्म निवासी नयन साह का 18 वर्षीय पुत्र रोशन गुप्ता व पड़री गांव निवासी शिवशंकर साह का 25 वर्षीय पुत्र संजय गुप्ता है. दोनों युवक मामा-भांजा है, जो एक साथ किराना सामानों का कारोबार करते हैं. घटना को लेकर बताया जाता है कि दोनों युवक कृष्णाब्रह्म से बाइक द्वारा बगेनगोला तगादा करने जा रहे थे, जिसे दो बाइकों पर सवार पांच अपराधी कृष्णाब्रह्म से ही रैकी कर रहे थे.
इसी दौरान कृष्णाब्रह्म पथ के सुनसान इलाके में पहुंचते ही अपराधियों ने युवकों पर गोली दाग दी और फरार हो गये. गोली लगते ही दोनों युवक सड़क के किनारे गिर पड़े. एक युवक को पीठ व दूसरे के पैर में गोली लगी है. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीएसपी केपी सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जमीन विवाद व प्रेम प्रसंग का भी मामला सामने आ रहा है़

Next Article

Exit mobile version