15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असुविधा. गांव-गांव कैंप लगा करना है नियोजन, पर नहीं पहुंच रही टीम

पंजीकरण से वंचित हो रहे बेरोजगार अनुमंडल के दूर देहात में रहनेवाले बेरोजगार युवक व युवतियों को नियोजनालय में पंजीकरण के लिए लंबी दूरी तय कर जिला नियोजनालय पहुंचना पड़ता है. इसके लिए आर्थिक नुकसान के साथ उन्हें मानसिक परेशानी भी उठानी पड़ती है, जबकि राज्य सरकार ने बेरोजगारों को राहत देते हुए पिछले साल […]

पंजीकरण से वंचित हो रहे बेरोजगार

अनुमंडल के दूर देहात में रहनेवाले बेरोजगार युवक व युवतियों को नियोजनालय में पंजीकरण के लिए लंबी दूरी तय कर जिला नियोजनालय पहुंचना पड़ता है. इसके लिए आर्थिक नुकसान के साथ उन्हें मानसिक परेशानी भी उठानी पड़ती है, जबकि राज्य सरकार ने बेरोजगारों को राहत देते हुए पिछले साल ही नियोजन अधिकारियों की टीम को गांव में कैंप के लिए टास्क दिया था. अनुमंडल में हाइस्कूल व कॉलेजों से करीब 53 हजार विद्यार्थी हर वर्ष उत्तीर्ण होते हैं.
डुमरांव : अनुमंडल के सात प्रखंडों के सुदूर गावों में रहनेवाले बेरोजगार युवक व युवतियों को नियोजनालय में पंजीकरण कराने को लेकर काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं.
सूबे की सरकार ने पिछले वर्ष ही बेरोजगारों को राहत देते हुए गांव-गांव में टीम भेजने की घोषणा की थी. सरकार की इस पहल से बेरोजगारों के बीच खुशी व्याप्त थी.
लेकिन, सरकार के इस प्रयास पर अधिकारियों ने पानी फेर दिया. आज विवशता का दंश झेल रहे बेरोजगार लंबी दूरी तय कर जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं.
रोजगार के होंगे अवसर : बेरोजगारों के पंजीकरण होते ही विभाग के पास आंकड़ा उपलब्ध हो जाता है. इस प्रक्रिया के बाद बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं. सरकार अपने पैनल के अनुसार नियोजन इकाइयों से सूची मांगती है. इसके साथ ही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता के लिए पंजीकरण अनिवार्य बनाया गया है.
क्या कहते हैं बेरोजगार
ग्रामीण क्षेत्रों में बसे बेलाव के बेरोजगार विनोद कुशवाहा, लखन सिंह आदि कहते हैं कि पंजीकरण के लिए दो
बार जिला मुख्यालय का दौड़
लगाना पड़ा. वहीं, बैदा, कमरपुर के युवक रामलाल, श्री निवास बताते
हैं कि पंजीकरण कराने में पूरे दिन की बरबादी के साथ आर्थिक क्षति भी
उठानी पड़ी.
करीब 53 हजार हर वर्ष विद्यार्थी होते हैं उत्तीर्ण
राज्य सरकार ने पिछले वर्ष ही की थी पहल, नहीं मिली राहत
अनुमंडल का आंकड़ा
स्कूल संख्या विद्यार्थी
हाइस्कूल 50 35 हजार
महाविद्यालय 12 18 हजार
प्रखंडों से जिले की दूरी
प्रखंड किलोमीटर तय भाड़ा
डुमरांव 20 20
ब्रह्मपुर 35 40
चक्की 30 35
सिमरी 38 40
नावानगर 33 38
चौगाई 30 25
केसठ 32 30
क्या है कार्ययोजना
सरकार के श्रम संसाधन विभाग का प्रयास है कि नियोजनालय के माध्यम से बेरोजगारों को पंजीकरण के साथ रोजगार के लिए जागरूक बनाया जाये. इसके लिए जिला नियोजनालय द्वारा टीम गठित कर गांव में पहुंच कर बेरोजगारों का पंजीकरण करना है. 24 घंटे पूर्व गांव के लोगों को सूचना देने का प्रावधान भी बना है.
वहां के बेरोजगारों का पंजीकरण टीम द्वारा आनलाइन की जानी है, जिसमें वर्ग आठवां, मैट्रिक व डिग्रीधारी युवक, युवती शामिल किये गये हैं. टीम के समक्ष बेरोजगारों को अपना प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें