अंत्योदय का गेहूं लदा ट्रक जब्त
बक्सर : नगर थाना में अंत्योदय योजना का अनाज चुरा कर जा रहे एक ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया तथा ट्रक के मालिक जितेंद्र सिंह का चालक रंगनाथ और चरपोखरी गोदाम के सहायक प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की है़ जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के चरपोखरी […]
बक्सर : नगर थाना में अंत्योदय योजना का अनाज चुरा कर जा रहे एक ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया तथा ट्रक के मालिक जितेंद्र सिंह का चालक रंगनाथ और चरपोखरी गोदाम के सहायक प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की है़ जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के चरपोखरी के लिए ट्रक डब्लूबी 23 ए 9697 को गुप्त सूचना के आधार पर औद्योगिक थाना क्षेत्र के पास से पुलिस ने गेहूं लदे पकड़ा.
ट्रक पर चार सौ बोरा गेहूं लदा है़ उठाव के बाद इस ट्रक को चरपोखरी न ले जाकर बक्सर में ही छिपा कर रखा गया था. जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि इस पर लदा अनाज अंत्योदय योजना का है.ट्रक को नगर थाना ने जब्त कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.