हमेशा याद किये जायेंगे लालमुनि चौबे

जाने के बाद भी कुरई गांव को बहुत कुछ दे गये चौबे जी चैनपुर/भभुआ : बक्सर के पूर्व सांसद लालमुनि चौबे हमेशा याद किये जायेंगे. गुरुवार को उनके पैतृक गांव चैनपुर के कुरई में श्राद्धकर्म संपन्न हो गया. श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 3:39 AM

जाने के बाद भी कुरई गांव को बहुत कुछ दे गये चौबे जी

चैनपुर/भभुआ : बक्सर के पूर्व सांसद लालमुनि चौबे हमेशा याद किये जायेंगे. गुरुवार को उनके पैतृक गांव चैनपुर के कुरई में श्राद्धकर्म संपन्न हो गया. श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, भाजपा विधान दल के नेता सुशील मोदी, विपक्ष के नेता प्रेम कुमार, सहित दर्जनों राजनीतिक दिग्गज उनके गांव पहुंच कर श्रद्धांजलि दी. खास बात यह रहा कि आजीवन अपने गांव व क्षेत्र की सेवा करने के बाद इस दुनिया को छोड़ देने के बाद भी पूर्व सांसद चौबे जी अपने गांव कुरई को बहुत कुछ दे गये.
पूर्व सांसद लालमुनि चौबे के कारण जहां कुरई गांव को इतिहास के पन्नों में हमेशा याद किया जायेगा, वहीं दूसरी तरफ उनके श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री सहित वीआइपी के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा उक्त गांव में सड़क, पेयजल व कई तरह की व्यवस्था की गयी. खरिगांवा-दुर्गावती पथ से गांव में आनेवाली जर्जर सड़क को मुख्यमंत्री व वीआइपी के आगमन को लेकर जहां मिट्टी भर कर मरम्मत करायी गयी, वहीं दूसरी तरफ पेयजल के लिए समरसेबल गाड़ पानी की व्यवस्था की गयी. ऐसे में ग्रामीण के साथ वहां पहुंचने वाले लोग सहसा ही कह उठे कि चौबेजी दुनिया छोड़ने के बाद भी अपने गांव को बहुत कुछ दे गये. वे हमेशा याद किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version