बक्सर : जिले के नावानगर प्रखंड इलाके में प्यार, अपहरण और एफआईआर के बीच एक प्रेम कहानी का अंत आखिरकार प्रेमी के जेल जाने से हुआ. घरवालों द्वारा शादी के लिये राजी नहीं होने पर प्रखंड के कतिकनार गांव के प्रेमी जोड़े घर से भाग गये और शादी कर ली. इधर लड़की के पिता ने प्रेमी पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दिया. लड़की के प्रेमी के साथ चले जाने से क्षुब्ध उसके पिता ने लड़के के दादा कि हत्या कर दी. गुरूवार को प्रेमी जोड़े कोर्ट में पेश हुए और लड़की ने कह दिया कि मैं लड़के के साथ रहना चाहती हूं.
प्रेमी ने किया कोर्ट में सरेंडर
नावानगर थाना के कतिकनार का रहनेवाला अजीत कुमार पासी गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में समर्पण किया. गौरतलब हो कि उसी गांव के रहनेवाले वीरेंद्र पासी ने अभियक्त पर अपनी लड़की शांति कुमारी(काल्पनिक नाम) का अपहरण करने का आरोप लगाया था. न्यायालय ने गुरुवार को अभियुक्त के साथ उक्त युवती भी उपस्थित थी. बताया जाता है कि दोनों ने मंदिर में शादी कर लिया था.
कोर्ट ने प्रेमी को भेजा जेल
कोर्ट ने सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद अपहरण के आरोपी अजीत कुमार पासी को हिरासत में रखने का आदेश दिया. कोर्ट ने पुलिस को निर्देश देते हुए लड़की को पुलिस संरक्षण में रखने की बात कही. फिलहाल प्रेमी जेल में वहीं प्रेमिका को पुलिस संरक्षण में रखा गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस काफी सावधानी बरत रही है.