जिले के 23 केंद्रों पर हुई बीपीएससी की परीक्षा, 7581 परीक्षार्थी हुुए शामिल
जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को एक पाली में ली गयी. जहां जिले के कुल 23 केंद्रों पर हुई परीक्षा में कुल 11 हजार 460 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था.
बक्सर.
जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को एक पाली में ली गयी. जहां जिले के कुल 23 केंद्रों पर हुई परीक्षा में कुल 11 हजार 460 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. जिसमें कुल 7581 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल तथा तीन हजार 879 परीक्षार्थी किंही कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व विधिवत मुख्य गेट पर ही उनके एडमिट कार्ड से चेहरे का मिलान के करने के साथ ही भौतिक रूप से भी इलेक्ट्रॉनिक एवं कदाचार करने जैसी सामग्री को लेकर भी जांच की गयी. इसके बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. वहीं निर्धारित समय से पूर्व ही दूर दराज के परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंच गये थे. जिससे वे समय से केंद्र में प्रवेश कर सके. ठंड के कारण बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्हें इस ठंड में केंद्रों के आस-पास मकानों के धज्जा एवं पेंड़ों के नीचे भी समय बिताना पड़ा. वहीं काफी परीक्षार्थी बाहर से स्टेशन पर पहुंच गये. जहां उन्होंने अपनी रात किसी तरह से गुजारी. होटलों में हाउस फूल होने के कारण परीक्षार्थियों को ठहरने की जगह नहीं मिली. वहीं पुलिस द्धारा परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण कराने को लेकर होटलों में रात को जांच अभियान भी चलाया गया. जिससे मुन्न भाई जैसे परीक्षार्थियों के मंसुबे पर पानी फेर सकें.डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण :
बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु शुक्रवार को जिला दण्डाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर शुभम आर्य के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया. जिला दण्डाधिकारी के द्वारा संत मेरी उच्च विद्यालय नई बाजार बक्सर, एमवी कॉलेज चरित्रवन बक्सर एवं एमपी उच्च विद्यालय रामरेखा घाट बक्सर का निरीक्षण किया गया. उनके द्वारा केन्द्राधीक्षक, वीक्षक, दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा निर्गत निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही उक्त परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने हेतु निर्देश दिया गया. दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परीक्षा से संबंधित को छोड़कर किसी भी अन्य व्यक्ति को परीक्षा केंद्र के परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाये.परीक्षा खत्म होने के बाद स्टेशन पर रही काफी भीड़ :
परीक्षा खत्म होने के बाद बक्सर स्टेशन की ओर परीक्षार्थी रवाना हो गये. जिसके कारण स्टेशन परिसर में अव्यवस्था कायम हो गयी. वहीं यूपी की ओर जाने वाली ट्रेनों के साथ ही पटना की ओर जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं स्टेशन परिसर में परीक्षा के बाद काफी भीड़ हो गयी. जिससे सामान्य यात्रियों को भी ट्रेन में चढ़ने में परेशानी हुई. वहीं पटना एवं मुगलसराय की ओर ट्रेनों में जाने के लिए काफी भीड़ रही.परीक्षा में कुल 3879 रहे अनुपस्थित :
एकीकृत 70वीं संयुक्त बीपीएससी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का जिला अंतर्गत सभी 23 परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई. जिसमें कुल 11 हजार 460 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जिसमें 7 हजार 581 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. वहीं तीन हजार 879 परीक्षार्थी किन्ही कारणों से परीक्षा में अनुपस्थित रहे. वहीं निस्कासित परीक्षार्थियों की संख्या जिले में शून्य रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है