आप ने निकाली साइकिल यात्रा

आप ने निकाली साइकिल यात्रा बिहार की राजनीति और संस्कृति को बदलने के लिए देनी होगी हर दरवाजे पर दस्तक संवाददाता,बक्सर/डुमरांव आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था परिवर्तन को लेकर बक्सर और डुमरांव के विभिन्न सड़कों पर साइकिल मार्च निकाला. बुधवार को नगर के किला मैदान से शुरू हुआ साइकिल यात्र रामरेखा घाट, पीपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2014 10:01 PM

आप ने निकाली साइकिल यात्रा

बिहार की राजनीति और संस्कृति को बदलने के लिए देनी होगी हर दरवाजे पर दस्तक

संवाददाता,बक्सर/डुमरांव

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था परिवर्तन को लेकर बक्सर और डुमरांव के विभिन्न सड़कों पर साइकिल मार्च निकाला. बुधवार को नगर के किला मैदान से शुरू हुआ साइकिल यात्र रामरेखा घाट, पीपी रोड, सारिमपुर, गोलंबर, सिंडिगेट, मेन रोड, जमुना चौक, अंबेडकर चौक और आइटीआइ मैदान से गुजरा. साइकिल यात्र में शामिल कार्यकर्ता भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे लगा रहे थे.

यात्र का समापन भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ. साइकिल यात्रामें शारदा प्रसाद तिवारी, अजय मिश्र, पंकज कुमार, दिवाकर पाठक, श्वेता पाठक, ओमप्रकाश चौबे, मो. निजामुद्दीन, कृष्ण कुमार, संतोष कुमार शर्मा, जय गणोश पाठक और रवि प्रसाद रवि शामिल थे. डुमरांव में आप द्वारा निकाली गयी साइकिल मार्च प्रखंड के अरियांव, लाखनडिहरा, नंदन होते हुए डुमरांव पहुंची़ नगर स्थित छठिया पोखरा पर आप के कार्यकर्ताओं का लोगों ने स्वागत किया. साइकिल मार्च नगर के छठिया पोखरा, राजगढ़, चौक रोड, गोला रोड, स्टेशन रोड से गुजर कर हरिजी के हाता में पहुंची और सभा में तब्दील हो गयी.

सभा की अध्यक्षता करते हुए आप के कार्यकर्ता जेपी राय ने पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाते हुए कहा कि नववर्ष पर बिहार की राजनीति और बिहारी संस्कृति को बदलने के लिए गांव के हर दरवाजे पर दस्तक देना पड़ेगा़ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकतंत्र में एक नया प्रयोग किया है़

जिसे बिहारवासी अपने हृदय से समर्थन करने को लालायित है़ कार्यकर्ताओं ने सभा में जम कर नारेबाजी की. मौके पर दिनेश सिंह सूर्या, नूर अहमद अंसारी, ओम प्रकाश सिंह, दिनेश खरवार, संजय अग्रवाल, छोटे लाल सिंह, सोनू कुमार, अनिल कुमार, मोनू कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रह़े

Next Article

Exit mobile version