वोटरों से रीता देवी के पक्ष में वोट देने की अपील

बक्सर/केसठ : प्रथम चरण के मतदान के तिथि नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों की जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. चिलचिलाती धूप,धूल भरी आंधी भी जनप्रतिनिधियों के चुनावी अभियान के हौसले के आगे नतमस्तक हो गयी है. बक्सर पश्चिमी से त्रिस्तरीय पंचायत समर में कूदी मुखिया संघ के अध्यक्ष व अहिरौली मुखिया बृज किशोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 2:40 AM

बक्सर/केसठ : प्रथम चरण के मतदान के तिथि नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों की जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. चिलचिलाती धूप,धूल भरी आंधी भी जनप्रतिनिधियों के चुनावी अभियान के हौसले के आगे नतमस्तक हो गयी है. बक्सर पश्चिमी से त्रिस्तरीय पंचायत समर में कूदी मुखिया संघ के अध्यक्ष व अहिरौली मुखिया बृज किशोर उपाध्याय की पनी रीता देवी के पक्ष में चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया गया.

जनसंपर्क पति बृज किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में इजरी श्रीराम, इजरी मठिया, इजरी बुधन,कृतपुरा समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया गया. गांवों में लोगों का अपार जन समर्थन मिलते देख कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है. मुखिया बृज किशोर उपाध्याय ने कहा कि मतदाताओं के विश्वास को मैं कभी नहीं तोड़ूंगा. जीतने के बाद क्षेत्र का चहुंमुखी विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. जनसंपर्क अभियान में उमा पांडेय, जनार्दन ठाकुर, कमलेश पासवान, रामलाल यादव, लक्ष्मण राय, कोहात मियां, विवेश तिवारी,दया मिश्रा, जीतन चौबे समेत अन्य शामिल थे. वहीं

केसठ प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के रामपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी नीलू देवी ने रामपुर गांव के सभी वार्डों में संपर्क अभियान बुधवार को चलाया और लोगों से मिल कर अपने पक्ष में मत देने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा और एक आदर्श पंचायत बनाने का सपना पूरा करूंगा. नीलू देवी मुखिया निर्भय कुमार निराला की पत्नी है. श्री निराला भी पंचायत के विकास में पूरे पांच वर्षों तक तत्पर रहे. मौके पर पिंकू कुमार, इंद्रदेव सिंह, राजनाथ गिरी, अमरजीत पासवान, रवींद्र पासवान,धीरज कुमार, महेंद्र पासवान आदि मौजूद थे.
450 लोगों से भरवाया गया बांड : इटाढ़ी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को भयमुक्त वातावरण में कराने हेतु प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न प्रत्याशियो एवं उनके समर्थकों पर धारा 107 के तहत कुल 1356 चिन्हित लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी. वहीं थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि अभी तक 450 लोगों से बांड भरवाया गया है. वहीं थाना में चुनाव को देखते हुए लाइसेंसी हथियार जमा होने का सिलसिला भी जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में लगभग 350 लाइसेंसी हथियारों में से 40 लोगों ने अपना हथियार थाना में जमा किये हैं.

Next Article

Exit mobile version