वोटरों से रीता देवी के पक्ष में वोट देने की अपील
बक्सर/केसठ : प्रथम चरण के मतदान के तिथि नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों की जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. चिलचिलाती धूप,धूल भरी आंधी भी जनप्रतिनिधियों के चुनावी अभियान के हौसले के आगे नतमस्तक हो गयी है. बक्सर पश्चिमी से त्रिस्तरीय पंचायत समर में कूदी मुखिया संघ के अध्यक्ष व अहिरौली मुखिया बृज किशोर […]
बक्सर/केसठ : प्रथम चरण के मतदान के तिथि नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों की जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. चिलचिलाती धूप,धूल भरी आंधी भी जनप्रतिनिधियों के चुनावी अभियान के हौसले के आगे नतमस्तक हो गयी है. बक्सर पश्चिमी से त्रिस्तरीय पंचायत समर में कूदी मुखिया संघ के अध्यक्ष व अहिरौली मुखिया बृज किशोर उपाध्याय की पनी रीता देवी के पक्ष में चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया गया.
जनसंपर्क पति बृज किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में इजरी श्रीराम, इजरी मठिया, इजरी बुधन,कृतपुरा समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया गया. गांवों में लोगों का अपार जन समर्थन मिलते देख कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है. मुखिया बृज किशोर उपाध्याय ने कहा कि मतदाताओं के विश्वास को मैं कभी नहीं तोड़ूंगा. जीतने के बाद क्षेत्र का चहुंमुखी विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. जनसंपर्क अभियान में उमा पांडेय, जनार्दन ठाकुर, कमलेश पासवान, रामलाल यादव, लक्ष्मण राय, कोहात मियां, विवेश तिवारी,दया मिश्रा, जीतन चौबे समेत अन्य शामिल थे. वहीं