धनसोई़ : स्थानीय थाना क्षेत्र के परसदा गांव में तीन दिन पहले 17 वर्षीया किशोरी घर से आधार कार्ड बनवाने के लिए दो लड़कों के साथ निकली, जो गुरुवार की देर रात तक घर नहीं पहुंची, तो विधवा मां और दादा ने काफी खोजबीन शुरू किया. लेकिन, किसी को कोई खबर नहीं मिली़ पुलिस के अनुसार परसदा के 17 वर्षीया नाबालिग 11 अप्रैल को दस बजे के आस पास घर से दो लड़कों संतोष कुमार (ग्राम जीगना, थाना दिनारा ),
सूरज गौड़ (ग्राम रामपुर थाना धनसोई) के साथ आधार कार्ड बनवाने के लिए घर से गयी, लेकिन गुरुवार तक तक घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने तलाश शुरू किया, लेकिन उसका अता-पता कहीं नहीं चला. खोजबीन करके थकहार चुके बूढ़े दादा ने आखिरकार धनसोई थाने में आवेदन देकर शादी की नीयत से पोती का अपहरण करने का केस दर्ज कराया,
जिसमें आधार कार्ड बनानेवाले लड़का राकेश कुमार को मुख्य और संतोष कुमार(ग्राम जीगना, थाना दिनारा ),सूरज गौड़ (ग्राम रामपुर थाना धनसोई) को अपहरण में मदद करने का आरोपित बनाया है़ पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है़ वहीं, ग्रामीण सूत्रों के अनुसार पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है, जो राकेश और युवती के बीच चल रहा है़