बच्चे को अगवा करने वाला युवक पकड़ाया
बक्सर : बच्चा गुम होने की सूचना आये दिन शहर में सुनने को मिलती है, लेकिन इस बात की पुष्टि न पुलिस कर पाती थी और न समाज. लेकिन, बच्चा गुम होने की खबर आखिरकार नगर थाने ने गुरुवार को पुष्टि कर ही दी . गुरुवार की दोपहर रेलवे स्टेशन पर पटना जानेवाली डीएमयू सवारी […]
बक्सर : बच्चा गुम होने की सूचना आये दिन शहर में सुनने को मिलती है, लेकिन इस बात की पुष्टि न पुलिस कर पाती थी और न समाज. लेकिन, बच्चा गुम होने की खबर आखिरकार नगर थाने ने गुरुवार को पुष्टि कर ही दी . गुरुवार की दोपहर रेलवे स्टेशन पर पटना जानेवाली डीएमयू सवारी गाड़ी से 26 वर्षीय राजू गोड़ के पास से तीन वर्षीय बच्चे को बरामद किया है.
नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि सिविल लाइन दुर्गा टॉकिज के समीप सरल राजभर का बरामद बच्चा नाती है, जो सुबह सात बजे से घर से गायब था. गिरफ्तार अपराधी गजाधरगंज, काली मंदिर के पास के रहनेवाले स्व. मनु प्रसाद का छोटा लड़का राजू गोड़ है, जो बच्चे को अगवा करने की रेकी दो दिन पहले किया था. राजू गोड़ स्टेशन स्थित गंगोत्री स्वीट में काम करता था.