बक्सर, कोर्ट : डुमरांव विधायक ददन यादव उर्फ ददन पहलवान की माता सोमारी देवी का शुक्रवार की रात हृदय गति रुक जाने के कारण मौत हो गयी. वे 110 वर्ष की थीं. शनिवार को बक्सर चरित्रवन के धार्मिक घाट पर उनके छोटे पुत्र मदन यादव ने मुखाग्नि दी. बताते चलें कि स्व. सोमारी देवी के कुल चार पुत्र और तीन पुत्रियां हैं,
जिसमें उनके दूसरे पुत्र ददन पहलवान हैं़ 110 वर्षीया सोमारी देवी ने रामनवमी की रात लगभग दो बजे अंतिम सांस ली. दाह संस्कार में विधायक ददन यादव, ललन यादव, मदन यादव, प्रपौत्र करतार सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता श्रीकांत कुशवाहा, मॉडल थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर राघव दयाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे.