गन फैक्टरी का खुलासा हथियार कारोबारी धराया

बक्सर/ आरा : भोजपुर पुलिस और बक्सर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चला कर शाहपुर थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव से मिनी गन फैक्टरी के उद्भेदन किया है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण और निर्मित हथियार तथा एके-47 के 14 कारतूस बरामद किया है. मौके से कारोबारी राजेंद्र शर्मा को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 5:39 AM

बक्सर/ आरा : भोजपुर पुलिस और बक्सर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चला कर शाहपुर थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव से मिनी गन फैक्टरी के उद्भेदन किया है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण और निर्मित हथियार तथा एके-47 के 14 कारतूस बरामद किया है. मौके से कारोबारी राजेंद्र शर्मा को भी पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ कर इस गोरखधंधे में शामिल कारोबारियों की खोज के लिए छापेमारी कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार बक्सर पुलिस ने हथियार के साथ वकील शर्मा एवं सलीम खान नामक दो तस्करों को गिरफ्तार किया . उसकी निशानदेही पर इन हथियारों को भोजपुर के शाहपुर प्रखंड के भेड़िया गांव से मिलने के बाद बक्सर एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने आरा एसपी से संपर्क किया.

Next Article

Exit mobile version