फाटक नहीं खोला,तो करहिया हाॅल्ट के गेटमैन को पीटा

बक्सर : पटना-मुगलसराय रेल प्रखंड के करहिया हाॅल्ट के फाटक संख्या 82/सी पर जबरन फाटक खुलवाने को लेकर बाइक सवार युवकों ने शुक्रवार की शाम गेटमैन को मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट में घायल गेटमैन ने शनिवार की सुबह दिलदार नगर स्टेशन स्थित आरपीएफ थाने में इसकी सूचना दी. गेटमैन तारकेश्वर के अनुसार अप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 5:40 AM

बक्सर : पटना-मुगलसराय रेल प्रखंड के करहिया हाॅल्ट के फाटक संख्या 82/सी पर जबरन फाटक खुलवाने को लेकर बाइक सवार युवकों ने शुक्रवार की शाम गेटमैन को मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट में घायल गेटमैन ने शनिवार की सुबह दिलदार नगर स्टेशन स्थित आरपीएफ थाने में इसकी सूचना दी.

गेटमैन तारकेश्वर के अनुसार अप रूट से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन की आने की सूचना पर वह फाटक बंद कर दिया, तभी बाइक पर सवार तीन की संख्या में आये युवकों ने गेट खोलने का दबाव बनाने लगे और मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिये. इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक आरए प्रसाद ने बताया कि गेटमैन की सूचना पर अज्ञात युवकों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version