मातम . नगर थाना क्षेत्र में छोटकी सारीमपुर में हुई घटना
बक्सर में महिला ने फांसी लगा कर की आत्महत्या नगर थाना क्षेत्र में छोटकी सारीमपुर में नंदजी सिंह की 40 वर्षीया पत्नी पूनम देवी ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा न तो उसके पति कर रहे हैं और न ही आसपास के लोग व अन्य परिवार वाले. बक्सर […]
बक्सर में महिला ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
नगर थाना क्षेत्र में छोटकी सारीमपुर में नंदजी सिंह की 40 वर्षीया पत्नी पूनम देवी ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा न तो उसके पति कर रहे हैं और न ही आसपास के लोग व अन्य परिवार वाले.
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र में छोटकी सारीमपुर में नंदजी सिंह की 40 वर्षीया पत्नी पूनम देवी ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या क्यों किया इसका खुलासा न तो उसके पति कर रहे हैं और न ही आसपास के लोग व अन्य परिवार वाले. विवाहिता ने आत्महत्या के पूर्व कोई सुसाडल नोट भी नहीं लिखा है, जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सके. दो बेटों की मां ने शादी के 16 साल बाद आत्महत्या क्यों की इस पर सवाल उठ रहे हैं और परिवार के अन्य लोग भी घटना से स्तब्ध हैं.
बक्सर में साइकिल के व्यवसाय से जुड़े नंदजी सिंह की शादी 16 वर्ष पूर्व रोहतास जिले के करगहगर के एक गांव में हुई थी. नावानगर थाना क्षेत्र के खरवनिया गांव के रहने वाले नंदजी सिंह का परिवार करीब 15 साल से बक्सर के छोटकी सारिमपुर में मकान बनाकर रह रहा है. सुखमय पारिवारिक जीवन चल रहा था.
दो बेटे हैं, जिसमें एक 14 साल का राज मां-बाप के साथ बक्सर में ही रहता है और वह सातवीं कक्षा का छात्र है. वहीं दूसरा बेटा यशवंत उर्फ छोटू संत कोलंबस स्कूल, धुर्वा, रांची में अपने चाचा अरुण सिंह के साथ रहता है. घटना के समय बाप व बेटे घर में सोये थे. विवाहिता पूनम भी सोयी हुई थी. उठने के बाद वह दूसरे कमरे में आयी और पंखे में रस्सी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली. सुबह में जब लोगों की नींद खुली तब दरवाजा बंद पाया.
बाद में मोहल्ले के लोगों ने दरवाजा तोड़ कर खोला तब पंखे से लटका शव पाया. इस संबंध में नगर थाने की पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद विवाहिता के मायके वालों को सूचना दी गयी, तब परिवार समेत सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे. अचानक हुए इस हादसे से मोहल्ले के लोग भी स्तब्ध थे. अब तक पुलिस को हत्या का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. शव को पुलिस ने पंखे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, ताकि इस मामले का खुलासा हो सके.
मौत की घटना को लेकर हो रहीं तरह-तरह की चर्चाएं : नंदजी सिंह की पत्नी पूनम देवी की मौत को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. किसी के पास आत्महत्या का कोई ठोस कारण नजर नहीं आ रहा है. पुलिस भी पोस्टमार्टम के जरिये कारण तलाशने में जुटी है. मृत महिला के ससुर प्रहलाद सिंह कहते हैं
कि वे खरवनिया, नावानगर में थे. सुबह में उन्हें रांची में रहने वाली बड़ी बहू ने बक्सर जाने के लिए दबाव डाला व कारण कुछ नहीं बताया. इधर घटना को लेकर क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है़ वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है़ ऐसे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़