ऊमस भरी गरमी व बिजली गुल रहने से लोग परेशान

बक्सर : इस समय गरमी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. आसमान से अंगार बरसा रहे भगवान भास्कर की तल्ख किरणों से नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र का भी जनजीवन बेहाल हो गया है. लोग गरमी से राहत के लिए घरों में कैद रहकर दिन चढ़ने का इंतजार करते रह रहे हैं. वहीं बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 1:36 AM

बक्सर : इस समय गरमी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. आसमान से अंगार बरसा रहे भगवान भास्कर की तल्ख किरणों से नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र का भी जनजीवन बेहाल हो गया है. लोग गरमी से राहत के लिए घरों में कैद रहकर दिन चढ़ने का इंतजार करते रह रहे हैं. वहीं बिजली की आंखमिचौनी के चलते बिजली का पंखा शो पीस बन लोगों की आफत बढ़ा रहा है.

मंगलवार को भी गरमी का पारा जिले में न्यूनतम 27 डिग्री तथा अधिकतम 42 डिग्री रहा, जिसके चलते दिन चढ़ने के साथ-साथ नगर की सड़कों पर सन्नाटा फैला रह रहा है. लोग आफत भरी गरमी से राहत पाने के लिए बिजली के पंखा और कूलर चलाने जाते हैं तब गायब बिजली उनके अरमानों पर पानी फेर देता है.

वहीं गरमी में बढ़ रही बिजली की अतिरिक्त खपत के कारण ओवर लोड की स्थिति भी फाल्ट उत्पन्न कर बिजली की आपूर्ति में बाधक बन जा रही है.

गेहूं की खूंटी की से निकली चिनगारी से दहशत : बक्सर. इटाढ़ी प्रखंड के बड़का गांव के बधार में हार्वेस्टर से गेहूं की फसल की कटाई के बाद खेत में बचे अवशेष को जलाये जाने के बाद मंगलवार को तेज पछुआ हवा संग जल रही खूंटी से निकल रही चिनगारी उड़ कर गांव में पहुंचने लगी,
जिसके चलते गांव में आग लगने की आशंका से सहमे ग्रामीणों द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गयी. आग काफी फैल गयी थी़ जिसके कारण गांव के लोग दहशत में आ गये.
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जल रही गेहूं की खुंटी की आग पर काबू पाया, तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

Next Article

Exit mobile version