नहर से महिला का शव बरामद

बक्सर/इटाढ़ी : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के लोधास मार्ग पर नहर में बोरा में बंधा एक शव को पुलिस ने बरामद किया है. शव की शिनाख्त रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव की बबिता देवी के रूप में हुई. बबिता देवी का मायका गया जिले के अमरा थाना बताया जाता है तथा उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 12:46 AM

बक्सर/इटाढ़ी : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के लोधास मार्ग पर नहर में बोरा में बंधा एक शव को पुलिस ने बरामद किया है. शव की शिनाख्त रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव की बबिता देवी के रूप में हुई. बबिता देवी का मायका गया जिले के अमरा थाना बताया जाता है तथा उसके पति अजय चौधरी हैं.

इस संंबंध में मायकेवालों ने ससुराल के लोगों पर नोखा थाने में एक मामला भी दर्ज कराया है. इटाढ़ी थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि ससुराल में हुए बंटवारे में विवाह हो गया था और एक भाई को महंगे दाम की जमीन मिली थी, जिसका विरोध बबिता देवी कर रही थी. जिसके कारण पति के सहयोग से ही बबिता की हत्या कर दी गयी. इस संबंध में उसके पति विरोध नहीं करते थे और विवाद भी नहीं चाहते थे, मगर घरेलू कारणों उसे उसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया.

Next Article

Exit mobile version