मोबाइल टावर में लगी आग

बक्सर : गरमी बढ़ते ही अगलगी की घटनाओं में इजाफा हो गया है. बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारिमपुर इलाके में एसपी आवास के समीप गुरुवार को मोबाइल टावर में आग लग गयी, जिसे काफी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका. वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह में एक झोंपड़ी में आग लग गयी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 4:13 AM

बक्सर : गरमी बढ़ते ही अगलगी की घटनाओं में इजाफा हो गया है. बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारिमपुर इलाके में एसपी आवास के समीप गुरुवार को मोबाइल टावर में आग लग गयी, जिसे काफी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका. वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह में एक झोंपड़ी में आग लग गयी, जिसमें सारा सामान जल कर राख हो गया. सही समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंचने के कारण ज्यादा क्षति हुई.

वहीं, राजपुर प्रखंड के गोंसाईपुर में कई झोंपडि़यां जल कर राख हो गयीं. राजपुर प्रखंड कार्यालय के पीछे में लगी आग को जब्त तक बुझाया जाता, तब तक आग ने दूसरी तरफ की झोंपड़ी का रुख कर लिया, जिसमें कई झोंपडि़यां राख हो गयीं. इस आगजनी में फंसे फायर ब्रिगेड की गाड़ी के कारण महदह में सही समय पर गाड़ी नहीं पहुंच सकी और ग्रामीणों ने अपने बलबूते पर आग बुझाने की कोशिश की.

इधर चरित्रवन स्थित कई पेड़ों में अचानक आग लग गयी, जिसके कारण काफी देर तक अफरातफरी मची रही. एक पेड़ में आग ऐसी थी कि हवा तेज बहते ही वह धू-धू कर जलने लगती थी. पेड़ के पास ही 11 हजार वोल्ट का तार भी गुजर रहा था, जिसके कारण लोग खतरा महसूस कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version