अगलगी में डेढ़ दर्जन से ऊपर झोंपड़ियां राख

चूल्हे से निकली चिनगारी से रोहनीभान गांव में गैर आवासीय 18 झोंपड़ियां राख अगलगी से पीड़ित परिवार में आज लड़की की है शादी चौसा : प्रखंड की जलीलपुर पंचायत के रोहनीभान गांव में शुक्रवार की सुबह दस बजे घर में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी से आग लगने से डेढ दर्जन झोंपड़ियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2016 6:58 AM
चूल्हे से निकली चिनगारी से रोहनीभान गांव में गैर आवासीय 18 झोंपड़ियां राख
अगलगी से पीड़ित परिवार में आज लड़की की है शादी
चौसा : प्रखंड की जलीलपुर पंचायत के रोहनीभान गांव में शुक्रवार की सुबह दस बजे घर में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी से आग लगने से डेढ दर्जन झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं.
अगलगी की इस घटना में परमहंस चौधरी, रामरतन चौधरी, रामेश्वर चौधरी, मुन्ना चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, सुरेश चौधरी, बालगोविंद चौधरी, रामनिवास चौधरी, गुलाब चौधरी, श्रीनिवास चौधरी, सुभाष चौधरी, राविलास चौधरी, अवधेश चौधरी, रामप्रवेश चौधरी, उपेंद्र चौधरी, हनुमान चौधरी, अखिलेश चौधरी, चंदन चौधरी की झोंपड़ियों में रखे कपड़े व खाद्यान्न समेत लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. रोहनुभान गांव में लगी आग से भुक्तभोगी परमहंस चौधरी के घर में आज लड़की की बरात आनेवाली है और उनके यहां अगलगी की घटना से लोग काफी मर्माहत हैं. स्थानीय ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
इसके बाद आयी दमकल से आग पर पूर्णत: काबू पाया जा सका. ग्रामीणों ने बताया कि अगर यह आग दोपहर में लगती, तो सबकुछ समाप्त हो जाता. सीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अगलगी से पीड़ित परिवारों को सरकार के द्वारा दी जानेवाली क्षतिपूर्ति की राशि जांचोपरांत दी जायेगी.कर्मचारी जांच में लगे हैं. शुक्रवार को डिहरी गांव के समीप राधाकिशुन सिंह के खलिहान में आग लगने से खलिहान में रखे करीब दो सौ अरहर के बोझे जलकर राख हो गये. कटघरवां गांव में झोंपड़ी में अचानक आग लगने से मुरारी सिंह और झलक सिंह की झोंपडि़यां जल कर राख हो गयीं. झोंपड़ी में रखे कपड़े व खाद्यान्न जल कर स्वाहा हो गये तथा दो मवेशी झुलस गये.

Next Article

Exit mobile version