सदर प्रखंड से 296 प्रत्याशी मैदान में हैं

बक्सर : शनिवार की रात प्रत्याशियों के लिए निर्णायक रही और पांव फटने तक प्रत्याशी अपने-अपने वोट की जुगत में लगे रहे. वोटरों को रिझाने और प्रलोभन देने का सिलसिला देर रात तक प्रत्याशियों द्वारा चलता रहा. बक्सर सदर प्रखंड की पंचायत चुनाव में वैसे तो प्रत्याशियों की बाढ़ है, मगर मतदाता चुनिंदा प्रत्याशियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2016 9:21 AM
बक्सर : शनिवार की रात प्रत्याशियों के लिए निर्णायक रही और पांव फटने तक प्रत्याशी अपने-अपने वोट की जुगत में लगे रहे. वोटरों को रिझाने और प्रलोभन देने का सिलसिला देर रात तक प्रत्याशियों द्वारा चलता रहा. बक्सर सदर प्रखंड की पंचायत चुनाव में वैसे तो प्रत्याशियों की बाढ़ है, मगर मतदाता चुनिंदा प्रत्याशियों के पक्ष में ही वोट करेंगे.मतदाताओं ने नामांकन के बाद से अब तक चुनावी जनसंपर्क अभियान के बीच आनेवाले प्रत्याशियों को समझने-जानने का काम किया है और अंतिम फैसला रविवार को होनेवाले मतदान के समय बैलेट पेपर पर करेंगे.
चुनावी भूख में वैसे, तो सभी पदों के लिए बड़ी संख्या में प्रत्याशी मैदान में हैं, मगर पुराने दावेदार के साथ-साथ गिनती के प्रत्याशी ही मुख्य दौर में समझे जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड में होनेवाले पंचायत चुनाव में 1296 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला करीब सवा लाख मतदाता करेंगे. कुल 247 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे, जहां सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था कर ली गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाएं मुहैया करा दी गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version