खलिहान में भी पंडाल में बनाया गया था बूथ

बक्सर : बक्सर जिले के बक्सर प्रखंड की 16 पंचायतों में रविवार को शुरू हुए पंचायत चुनाव की कड़ी में हुए चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. बैलेट पेपरों की संख्या ज्यादा रहने से मतदान की गति धीमी रही. सुबह नौ बजे तक जहां मात्र 13 फीसदी वोट पड़े. वहीं, मतदान का प्रतिशत अपराह्न दो बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 12:48 AM

बक्सर : बक्सर जिले के बक्सर प्रखंड की 16 पंचायतों में रविवार को शुरू हुए पंचायत चुनाव की कड़ी में हुए चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. बैलेट पेपरों की संख्या ज्यादा रहने से मतदान की गति धीमी रही. सुबह नौ बजे तक जहां मात्र 13 फीसदी वोट पड़े. वहीं, मतदान का प्रतिशत अपराह्न दो बजे तक 36 फीसदी रहा. उमरपुर पंचायत में बूथ नंबर 166 पर मतदान की प्रक्रिया बाधित करने का प्रयास किया गया, जिसे चुनाव से जुड़े अधिकारियों ने तुरंत नियंत्रित कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इसी बूथ पर फायरिंग को लेकर भी दो लोगों को हिरासत में लिया गया.

पांडेयपट्टी पंचायत में मलहचकिया में बोगस वोटिंग की शिकायत को लेकर प्रत्याशी समर्थकों में झड़प हो गयी. तमाम संसाधनों के बावजूद पांडेयपट्टी पंचायत में ही आंगनबाड़ी केंद्र पांडेयपट्टी के बूथ नंबर 50 से सटे एक खलिहान में टेबल-कुरसी और टेंट लगा कर बूथ बना दिया गया, जिससे मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मतदाता के प्रतिनिधि भी यहां बगीचे में बैठ कर परची काटते नजर आये. वहीं, चुरामनपुर के मध्य विद्यालय बूथ नंबर छह पर जिला पर्षद पद का बैलेट पेपर खत्म हो जाने के कारण मतदान लगभग एक घंटे तक बाधित रहा.

Next Article

Exit mobile version