फाइल- 15-चुनाव में सत्यापन नहीं करने वाले 79 लाइसेंस हुआ रद्द555 लोगों ने भरा बॉन्ड पत्र
चुनाव में सत्यापन नहीं करने वाले 79 लाइसेंस हुआ रद्द555 लोगों ने भरा बॉन्ड पत्र
राजपुर. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गई है. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर शांति व्यवस्था को लेकर कई बार लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन किया गया. बावजूद थाना क्षेत्र के कई गांव से लोग अभी तक सत्यापन नहीं कराया हैं.जिस पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 79 लाइसेंसी शस्त्रों का लाइसेंस रद्द किया गया है. जिसमें से 65 शस्त्रों को जमा भी कर लिया गया है. शेष अन्य लोगों से शपथ पत्र मांगी गई है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि किसी भी गांव में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर धारा 107 के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए 810 लोगों पर नोटिस किया गया है. जिसमें से अभी तक 555 लोगों से एक से दो लाख रुपए तक का बॉन्ड पत्र भरवारा गया है. पहले से चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर सात लोगों पर सीसीए लागू किया गया है. जिन्हें थाना क्षेत्र से बाहर भेजा जाएगा इन्हें नोटिस कर दिया गया है. 110 जी के तहत भी कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को नोटिस किया गया है.उन्होंने बताया कि वैसे अपराधी जो जेल से छुटकर आए हुए हैं.अगर उनके द्वारा किसी क्षेत्र में चुनाव के दौरान अशांति फैलाए जाने की आशंका है. उन्हें चिन्हित कर इसके तहत कार्रवाई की जा रही है.उत्तर प्रदेश ,कैमूर एवं रोहतास जिला के सीमावर्ती इलाकों पर भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. आरपीएफ के जवानों के मौजूदगी में भलुहा बाजार, सरेंजा बाजार ,कोचाढ़ी एवं अन्य जगहों पर फ्लैग मार्च भी किया गया. आम जनों से अपील करते हुए इन्होंने कहा कि भय मुक्त होकर मतदान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है