बिना सील किये गये बक्से को ले गये पीठासीन पदाधिकारी

बैलेट पेपर की अधकटी भी फेंकी, जिसे ग्रामीणों ने बरामद किया जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा बक्सर : कमरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 के अांबेडकर भवन स्थित बूथ पर मतपेटी को बिना सील किये वाहन में लाद कर ले जाने की शिकायत मुखिया प्रत्याशी राम लाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 12:32 AM

बैलेट पेपर की अधकटी भी फेंकी, जिसे ग्रामीणों ने बरामद किया

जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा
बक्सर : कमरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 के अांबेडकर भवन स्थित बूथ पर मतपेटी को बिना सील किये वाहन में लाद कर ले जाने की शिकायत मुखिया प्रत्याशी राम लाल साहनी के बूथ एजेंट राजन कुमार साहनी ने की है और जिलाधिकारी को पत्र लिख कर इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. इस संंबंध में जिलाधिकारी ने भी एक पत्र 25 अप्रैल को ही पत्रांक 2555 के तहत भेजा है और कहा है कि वार्ड नंबर 11 के बूथ नंबर 11 अांबेडकर भवन स्थित बूथ पर जो आरोप लगा है,
उसकी जांच करायी जाये. इस संबंध में जिलाधिकारी ने बिहार राज्य पंचायत निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा है. ज्ञात हो कि मतदान के दिन बिजली गुल करके और बिना सील किये हुए बक्सा वाहन पर लाद कर लोग ले गये. जबकि बूथ के पीठासीन पदाधिकारी अपना कागजात तक छोड़ कर भाग गये. पीठासीन पदाधिकारी ने चुनाव के बाद जमा बैलेट पेपर का अधकटी भी छोड़ कर भाग गये, जिसे बाद में ग्रामीणों ने बरामद किया.

Next Article

Exit mobile version